Sunday, May 12, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsवोटिंग की रफ्तार रही धीमी, आइए जानते हैं कि कौन से दिग्गज...

वोटिंग की रफ्तार रही धीमी, आइए जानते हैं कि कौन से दिग्गज नेताओं ने किया मतदान, सुनीता वर्मा किस पर हुईं आग बबूला

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को मेरठ और बागपत जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। इस दौरान मेरठ व बागपत लोकसभा क्षेत्र के कई दिग्गज नेताओं ने वोटिंग की है।

खबर मिली है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बूथ पर चाय नाश्ता करने पर सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा भड़क गईं और डीएम से शिकायत की हैं।

बागपत से भाजपा सांसद सतपाल सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान

15 8

बागपत में सांसद सतपाल सिंह परिवार के साथ अपने गांव बासोली में मतदान करने पहुंचे। उधर, मेरठ में पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई ने सुबह की मतदान किया।

बागपत से आरएलडी प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान ने डाले वोट

17 4

बागपत से आरएलडी के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सागवान ने आरजी इंटर कॉलेज में मतदान किया। राजकुमार सागवान ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। कहा कि पहले मतदान बाद में जलपान है।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरिश्चंद्र कौशिक की वोटिंग

18 5

मेरठ में कनोहर लाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरिश्चंद्र कौशिक वोट करने पहुंचे।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने किया वोट

16 4

पूर्व मंत्री और बसपा के कद्दावर नेता हाजी याकूब कुरैशी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि विकास, नौकरी और शिक्षा के मुद्दे पर वोट किया है। कहा कि बदलाव होता दिख रहा है।

मेरठ से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने पति योगेश वर्मा के साथ किया मतदान

19 4

सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने अपने पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ मतदान किया। इस दौरान सुनीता वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता पर पोलिंग पार्टियों को चाय-नाश्ता कराने का आरोप लगाया है। वे इस पर भड़क गई हैं और डीएम से शिकायत की। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ी करने नहीं दी जाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने की वोटिंग

20 3

मेरठ में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बुढ़ाना गेट आर्य कन्या इंटर कॉलेज में वोट डाला। उधर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी मतदान किया।

मेरठ में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने मतदान किया

21 1

मेरठ में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने पहले मतदान बाद में जलपान को सफल बनाने की अपील की।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने किया मतदान

22 4

गंगानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने वोट किया।

सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी ने किया मतदान

23 1

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने कुटी चौराहा स्थित बूथ पर अपना वोट डाला।

भाजपा एमएलसी ने डाले वोट

24 1

भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भरद्वाज ने थापर नगर आर्य समाज मंदिर में वोट डाला।


नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है। आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं। कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

महाराष्ट्र : दोपहर 3 बजे तक वर्धा में सबसे ज्यादा 46% और हिंगोली में सबसे कम 40% हुई वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र के वर्धा में 45.95%, अकोला में 40.69%, अमरावती में 43.76%, बुलढाणा में 41.66%, हिंगोली में 40.50%, नांदेड में 42.42%, परभणी में 44.49% और यवतमाल में 42.55% वोटिंग हुई है।

दोपहर 3 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68.92% और महाराष्ट्र में सबसे कम 43.01% हुई वोटिंग

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक असम में 60.32 प्रतिशत, बिहार में 44.24 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 57.76 प्रतिशत, कर्नाटक में 50.93 प्रतिशत, केरल में 51.64 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 46.50 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 43.01 प्रतिशत, मणिपुर में 68.48 प्रतिशत, राजस्थान में 50.27 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

दोपहर 3 बजे तक नोएडा में हुआ 44.01 प्रतिशत मतदान

26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर गौतम बुद्ध नगर में 03:00 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान हुआ। 3 बजे तक नोएडा में 40.02 प्रतिशत, दादरी में 43.94 प्रतिशत, जेवर में 44.4 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 48.64 प्रतिशत और खुर्जा में 47.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

बेंगलुरु में मतदान केंद्र के बाहर भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता

बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के बार हंगामा हो गया। यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालांकि, घटना के बाद थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल तैनात हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ता यहां बूथ के बाहर वोट मांगने पहुंच गए थे। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।


मेरठ-अमरोहा में बंपर मतदान, मथुरा और बागपत में छायी हुई सुस्ती

लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान है। यूपी की मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. कुल 91 उम्मीदवार मैदान हैं। इनमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सात और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थी। वोटर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान कर सकेंगे। मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल जैसे दिग्गजों की साख दांव पर है।

दोपहर 3 बजे तक यूपी के कई जिलों में बढ़ा मतदान

दोपहर तीन बजे तक यूपी के अधिकांश राज्यों में 40 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। इस दौरान सबसे अधिक अमरोहा में वोटिंग दर्ज की गई है।

किस जिले में कितना फीसदी हुआ मतदान

-अलीगढ़- 44.08 प्रतिशत
-अमरोहा- 51.44 प्रतिशत
-बागपत- 42.92 प्रतिशत
-बुलंदशहर- 44.54 प्रतिशत
-गौतमबुद्ध नगर- 44.08 प्रतिशत
-गाजियाबाद- 41.13 प्रतिशत
-मथुरा- 39.45 प्रतिशत
-मेरठ- 47.52 प्रतिशत


13 राज्यों में अब तक हुआ इतना मतदान

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। अब तक यानी 1 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

1. त्रिपुरा: 54.47
2. मणिपुर: 54.26%
3. छत्तीसगढ़: 53.09%
4. पश्चिम बंगाल: 47.29
5. असम: 46.31%
6. जम्मू-कश्मीर: 42.88%
7. राजस्थान: 40.39%
8. केरल: 39.26%
9. मध्य प्रदेश: 38.96%
10. कर्नाटक: 38.23%
11. उत्तर प्रदेश: 35.73%
12. बिहार: 33.80%
13. महाराष्ट्र: 31.77%

यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा आ गया है। अब तक के मतदान को देखा जाए तो यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं, वोटिंग के मामले में यूपी में मथुरा सबसे पीछे है।

1. अमरोहा- 40.67%
2. मेरठ- 38.33%
3. बागपत- 34.17%
4. गाजियाबाद- 33.99%
5. गौतमबुद्ध नगर- 36.05%
6. अलीगढ़- 35.55%
7. बुलन्दशहर- 35.35%
8. मथुरा- 32.70%


नोएडा-गाजियाबाद में 11 बजे तक 24% वोटिंग, पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी लाइनें

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले यूपी के दोनों शहरों में मुद्दे अन्य शहरों से काफी अलग हैं। गाजियाबाद की सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है तो नोएडा में बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा और सपा ने गुर्जर समाज से आने वाले महेंद्र सिंह नागर के बीच मुकाबला देखा जा रहा है। महेश शर्मा 2019 और 2014 के चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं।

वहीं, यूपी में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अलावा मथुरा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा और अलीगढ़ में वोटिंग हो रही है। इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा साझा किया है। आयोग के अनुसार, सभी सीटों पर 24.31% मतदान हो चुका है।

बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

61- नोएडा — 21.3%

62- दादरी — 24.80%

63- जेवर — 25.87%

64- सिकंदराबाद — 27.17%

70- खुर्जा — 26.22%

कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%

UP की आठ सीटों पर 24% से ज्यादा मतदान

उत्तर प्रदेस की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग के आंकड़े साझा किए। आयोग के अनुसार, यूपी की आठ सीटों पर 24.31% वोटिंग हो चुकी है।

वीके सिंह लोगों से की मतदान करने की अपील

केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने राजनगर स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदान कर लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आइए और मतदान कीजिए, यही संदेश है। निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य दिया हुआ है, मुझे विश्वास है कि हम उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।

बिहार की 5 सीटों पर 21% वोटिंग, पूर्णिया के मतदाता सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग शुरू हो गई है। इन पांच सीटों में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका शामिल हैं। इन सीटों में से तीन पर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने इस सीट पर आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा हैं।

इसी बीच चुनाव आयोग ने 11 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा साझा की है। आंकड़े के अनुसार बिहार की पांच सीटों पर 21.6 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इससे सबसे ज्यादा पूर्णिया में 25.90 %., कटिहार 22.65%, किशनगंज 21.94%,भागलपुर 19.27%, बांका में 18.75% वोटिंग हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है। केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, मणिपुर, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए दूसरे फेज में ही मतदान होगा। इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।

बिहार की पूर्णिया सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार की पांच सीटों पर 11 बजे तक 21% से ज्यादा मतदान हो चुका है। पूर्णिया में सबसे अधिक 25. 90% वोटिंग हो चुकी है और सबसे कम वोटिंग 18.75 बांका में हुई है। वहीं, कटिहार में 22.65%, किशनगंज में 21.94%,भागलपुर में 19.27% मतदान हो चुका है।

बिहार में चार घंटे के अंदर 21.68% वोटिंग

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे वोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है। अब बिहार की 5 सीट पर 11 बजे तक 21.68% वोटिंग हो चुकी है।

त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बंगाल वोटिंग में आगे

13 राज्यों में जारी दूसरे फेज के मतदान का 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आ चुका है।

1. त्रिपुरा- 36.42%
2. छत्तीसगढ़- 35.47%
3. मणिपुर- 33.22%
4. पश्चिम बंगाल- 31.25%
5. मध्य प्रदेश- 28.15%
6. असम – 27.43%
7. राजस्थान- 26.84%
8. जम्मू-कश्मीर- 26.61%
9 केरल- 25.61%
10. उत्तर प्रदेश- 24.31%
11. कर्नाटक- 22.34%
12. बिहार- 21.68%
13. महाराष्ट्र- 18.83%

केरल में 11 बजे तक 24% मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग जारी है. अब निर्वाचन आयोग ने केरल की सभी 20 सीटों पर हो रही वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है। आयोग के अनुसार, केरल की सभी सीटों सुबह 11 बजे तक 24% वोटिंग हो चुकी है।

दूसरे फेज की वोटिंग के बीच बंगाल में झड़प
लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में झड़प का मामला सामने आया है। बलूरघाट के एक मतदान केंद्र पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के सामने गो बैक के नारे लगाए गए हैं। यहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सुकांत मजूमदार का विरोध किया है।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी के प्रत्याशी ने यहां तनाव पैदा करने की कोशिश की है। जबकि सुकांत मजूमदार का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके पोलिंग बूथ एजेंट को पीटा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ मतदान केंद्र के 100 मीटर अंदर इकट्ठे हो गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments