Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarगांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी गई समस्या

गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी गई समस्या

- Advertisement -
  • अधिकारियों ने समस्याओं का मौके पर ही का निस्तारण

जनवाणी संवाददाता |

ककरौली: मोरना ब्लॉक के अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमें ग्रामीणों द्वारा आई समस्याओं का मौके पर ही ग्राम प्रधान वह खंड विकास अधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया। मोरना ब्लाक के गांव बेहड़ा सादात में स्थित कन्या पाठशाला प्राथमिक विद्यालय में खंड विकास अधिकारी राम आशीष ने ग्राम प्रधान के संग ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के समक्ष तीन समस्याएं आई जिसमें सबसे पहली समस्या ग्रामीणों द्वारा गरीबों को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना की मिली समस्या ग्रामीणों द्वारा गांव में हो रहे पानी की टंकी के निर्माण का विरोध किया गया तीसरी समस्या किसान सम्मान निधि की मिली जिनका अधिकारियों व ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।

वहीं पानी की टंकी के विरोध में ग्रामीणों ने बताया कि पानी की पाइपलाइन के दौरान गांव के रास्ते तोड़ दिए जाते हैं लेकिन उन्हें ठीक नहीं कराया जाता जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पाइप लाइन बिछाने के तुरंत बाद काम कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है ग्रामीणों द्वारा सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश शर्मा, संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सुचित्रक पुंडीर, जल निगम जेई हिमांशु ,देव, नरेंद्र चौधरी, घसीटा, संजीव ठाकुर, मास्टर कृष्णपाल प्रधान पति बबलू चौधरी, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments