Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

सावन के पहले दिन बाबा के दरबार में आस्था की कतार

  • हर-हर बम-बम से गंूज उठे शिवालय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दो साल बाद कोरोना की बाधा को पार कर उत्साह और उल्लास के साथ जिले के सभी शिवालयों में सावन के पहले दिन भक्तों की कतार देखने को मिली। इस दौरान शिव मंदिर रंगीन रोशनी से जगमग नजर आए।
बता दें कि गुरुवार से भगवान शिव के प्रिय सावन की शुरुआत हो चुकी है। सावन मास 12 अगस्त तक रहेगा। भोर से ही मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही शृंगार और रुद्राभिषेक शुरू हो गए हैं।

27 9

इतना ही नहीं शहर के कई शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कराने के लिए पहले से ही बुकिंग करा ली गई है। वहीं, पहले सोमवार को लेकर मंदिरों में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और औघड़नाथ मंदिर भी सजकर तैयार हो गया है। 18 जुलाई को सावन को पहला सोमवार को हैं, जिसको लेकर शिवालयों में तैयारियां शुुरू कर दी गई है।

28 9

श्रावण का महीना भगवान शंकर को अति प्रिय है। इस माह पड़ने वाले व्रतों का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शंकर के सोमवार व्रत करने से मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिषों के अनुसार सावन का हर सोमवार खास रहने वाला है। क्योंकि हर सोमवार पर शुभ संयोग बन रहा है। सावन के पहले सोमवार पर पंचमी तिथि का भी योग बन रहा है।

सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

  1. सावन सोमवार के दिन पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का जलाभिषेक करे।
  2. सावन सोमवार का व्रत रखते हुए इस दिन दो बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाए।
  3. विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़Þाए। इससे जल्द ही आपके विवाह के योग बन सकते है।
  4. सावन में रोज नंदी को हरा चारा खिलाए ताकि कष्टों का निवारण हो सके।
  5. श्रावण माह में गरीबों को भोजन कराए इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी।
  6. सावन सोमवार के दिन पूजा करते समय मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन ऊं नम: शिवाय का जाप करे।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img