नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर निर्माता-निर्देशक हैं। करण जौहर ने अपने करियर में दर्शकों का खुब मनोरंजन किया हैं। इस दौरान उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ आदि कई सफल और बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वहीं करण जौहर ने अपने करियर के सबसे पसंदीदा और भावुक दृश्य को लेकर बात की है। करण ने अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के एक दृश्य को साझा करते हुए बताया कि उनके करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में और दृश्य निर्देशित और जिए, लेकिन इस फिल्म का एक दृश्य उन्हें अपने जीवन और करियर का सबसे पसंदीदा पल लगता है।
फिल्म ‘माई नेम इज खान’ को लेकर की बात
करण जौहर ने साल 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ निर्देशित की थी। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। निर्देशक ने इस फिल्म के सबसे भावुक दृश्यों में से एक को याद किया है। फिल्म में शाहरुख ने रिजवान खान, काजोल ने मंदिरा राठौड़ खान और अर्जन औजला ने रिजवान और मंदिरा के बेटे समीर खान की भूमिका निभाई थी। फिल्म रिजवान के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी 11 सितंबर के हमलों के बाद अस्त-व्यस्त हो जाती है।
अपने करियर का सबसे पसंदीदा दृश्य किया इंस्टाग्राम पर साझा
इस फिल्म के एक दृश्य को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए करण जौहर ने लिखा, “मैं पिछले 26 सालों से फिल्मों का निर्देशन कर रहा हूं। मैंने अपने निर्देशन करियर में कई भावनाओं और अमिट यादों को महसूस करता हूं। मैं अपनी कमियों पर विचार करता हूं, वो घटनाएं जो जादुई साबित हुईं, मौके पर लिए गए वो फैसले, जो सही साबित हुए या फिर गलत साबित हुए, लेकिन यह खास सीन जिसे काजोल और शाहरुख ने जिस खूबसूरती से निभाया, ये मेरे करियर का सबसे पसंदीदा निर्देशित सीन और जीवन का खास पल रहेगा।
करण जौहर और शाहरुख खान एक बेहतरीन बॉन्ड करते हैं साझा
करण जौहर और शाहरुख खान एक बेहतरीन बॉन्ड साझा करते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते या टांग खींचते नजर आते हैं। हाल में ही आईफा अवॉर्ड्स 2024 के मंच पर भी शाहरुख उनकी टांग खींचते हुए उनसे कहा कि वो फिल्मों से जुड़े हुए हैं, तो फिल्में भी बनाएं। गौरतलब है कि करण जौहर टीवी शो और अपने चैट शो के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। बात करें करण जौहर के करियर की, तो उन्होंने साल 1998 में अपनी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘कुछ कुछ होता है’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। इस के बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में निर्देशित की हैं। बतौर निर्माता सफल फिल्म ‘किल’ के बाद उनकी एक और फिल्म ‘जिगरा’ अक्तूबर में रिलीज होने वाली है।