जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ आज थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉलीवुड के सितारों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और वह सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें इंडस्ट्री के सितारों ने शिरकत की थी। वहीं, अब दोस्ती की कहानी दिखाती इस फिल्म को सेलेब्स की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कल रात ऊंचाई देखी। सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म। सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इस फिल्म से यह फिर से साबित किया है। बच्चन जी का अभिनय शानदार से पर है और बोमन ईरानी, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, नीना जी, सारिका जी भी बहुत अच्छे हैं।’
Saw #Uunchai last night. Quintessential Rajshree film. Sooraj ji is a phenomenal director who knows how to touch the hearts of the audiences & he proves it yet again. @SrBachchan ji is beyond brilliant. @bomanirani, @AnupamPKher, @ParineetiChopra Neenaji, Sarika ji are so so good
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 10, 2022
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा, ‘ऊंचाई बस एक फिल्म ही नहीं है। यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है। सूरज बड़जात्या आपका बहुत शुक्रिया कि आपने स्क्रीन पर इसे दिखाया। दिग्गजों का प्रदर्शन आपको इस कारण का एहसास कराता है कि वे लीजेंड क्यों हैं।’
#Uunchai isn't just a film. Its is a spirit of new beginnings and newer meanings of life in old age.
Thank u #soorajbarjatya ji for bringing bk positivity on screen. The performances of veterans make you realise the reason why they are legends. @AnupamPKher pic.twitter.com/6TaxN3rfmV— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 10, 2022
‘द कश्मीर फाइल्स’ स्टार दर्शन कुमार ने लिखा, ‘ऊंचाई प्यार, भावनाओं, जीवन, दोस्ती की एक रोलर कोस्टर राइड है। अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और पूरी कास्ट शानदार है। सूरज बड़जात्या का निर्देशन भी कमाल है।’
#uunchai is a roller coaster ride of Love, emotions, Life,friendship n powerhouse performances by @SrBachchan @AnupamPKher @bomanirani @Neenagupta001 @ParineetiChopra n d entire cast #Dannydenzongpa #sarika superb direction @SoorajBarjatya pic.twitter.com/quAmniecUU
— Darshan Kumaar (@DarshanKumaar) November 10, 2022
वरुण शर्मा ने कहा कि वह फिल्म देखने के दौरान हंसे और रो भी गए। उन्होंने लिखा, ‘ऊंचाई साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस तरह के शानदार अभिनय के साथ इतनी भावपूर्ण फिल्म। इसे आज स्क्रीनिंग पर मां के साथ देखा और हम दोनों हंसे..रोए..बहुत सारी भावनाओं के साथ फिल्म को देखा। सूरज सर आप जादूगर हैं। इस फिल्म को बनाने के लिए धन्यवाद।’
#Uunchai is one of the finest Films of the year!! Such a soulful film with such such legendary performances.. Watched it with Mum today at the screening and both of us laughed..cried..giggled a whole lot of all emotions❤️
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2022
अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को भी फिल्म से प्यार हो गया, और उन्होंने लिखा, ‘क्या अद्भुत कलाकार हैं, एक फ्रेम में बिल्कुल अभूतपूर्व कलाकार और क्या अद्भुत विचार है। आज रिलीज हो रही है ऊंचाई, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा को शुभकामनाएं।’
वहीं, शहनाज गिल स्क्रीनिंग के बाद जब फिल्म देखकर बाहर निकलीं, तो उनकी आंखें सूजी हुई दिख रही थी जिससे साफ पता चल रहा था कि वह रोई हैं। जब शहनाज से फिल्म को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि यह इतनी अच्छी है कि वह अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।