- सीसीएसयू ने संबंधित कालेजों को अंतरिक और प्रैक्टिल अंक अपलोड करने की दी हिदायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एईपी-2020 की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के अंतरिक व प्रैक्टिकल परीक्षा अंक संबंधित कालेजों द्वारा अपलोड ना किया जाने पर मंलगवार को विश्वविद्यालय ने संबंधित कालेजों को पत्र जारी कर पोर्टल पर उपलोड करने की हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि संबंधित कालेजों की हठधर्मी के कारण सेमेस्टर परीक्षा जारी नहीं हो पा रहा है।
जिसका खामियाजा स्नातक की छात्र-छात्राओं को भुगताना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय ने जारी पत्र में कहा है कि एनईपी-2020 के अंतर्गत बीए,बीएससी और बीकॉम के अध्ययनरत छात्रों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2022 के आंतरिक व प्रैक्टिकल के अंक दो वर्ष बीतने के बाद भी संबंधित कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड नहीं कराए गए है। जबकि, विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षाएं कराकर कई माह पहले कापियों की जांच भी कराई जा चुकी है।
बावजूद इसके संबंधित कालेज हठधर्मी पर उतारू है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने संबंधित कालेजों के प्राचार्या, प्राचार्य एवं निदेशक दी गई तिथि के अनुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में करीब 11 बजे से जनपदवार बैठक आहुत की गई है। निर्धारित समय पर संबंधित कालेज पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
कुलपति ने शिक्षार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के स्नातकोत्तर तथा स्नातक कार्यक्रमों में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 20 अक्टूबर तक प्रवेश से वंचित रह गए। अध्ययनरत शिक्षार्थियों को कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने 22 से 25 नवंबर तक प्रवेश का अंतिम मौका प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के इस निर्णय पर महीने भर से इंतजार कर रहे शिक्षार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रवेश प्रभारी प्रो. जय प्रकाश यादव के द्वारा जारी पत्र के अनुसार मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी डा. अजेन्द्र मलिक व क्षेत्रीय समन्वयक डा. त्रिविक्रम तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर के बाद तिथि का विस्तारण संभव नहीं होगा। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी अध्ययन केंद्र समन्वयकों को प्रवेश का अवसर देने की सूचना दी ओर सभी अध्ययन केन्द्रों में अध्ययनरत शिक्षार्थियों से अपील की है कि जिन शिक्षार्थियों ने अभी तक किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है।
वह इन चार दिनों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। छात्रों को 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका देने पर सभी ने हर्ष जताया। बागपत स्थित अध्य्यन केन्द्र मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेड़ा बागपत के प्राचार्य डा. राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह विशाल हृदय की मालिक है जो हमेशा विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय निश्चित अनेक विद्याथीर्यो के लिए हितकर होगा, उन्होंने कुलपति प्रो. डा. सीमा सिंह व प्रवेश प्रभारी प्रो. जयप्रकाश यादव का आभार व्यक्त किया।
माध्यमिक के एडेड विद्यालय में अवैध फीस वसूली ने पकड़ा तूल
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कालेजों में शासन द्वारा निर्धारित फीस को धता बताकर प्रबंध समिति छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से अवैध फीस वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामला पूर्व में एसडी इंटर कालेज सदर की प्रबंध समिति पर लगने का मामला प्रकाश में आया है।
मंगलवार को काफी संख्या में जेडी कार्यालय पहुंचे छात्रों ने अपर शिक्षा निदेशक सहित संबंधति विभागीय बाबुओं पर भारी रकम वसूलकर कर मामले को दबाने का आरोप लगाया। संयुक्त शिखा निदेशक ने छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए 16-डी की धाराओं में तीन दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मंडल उपाध्यक्ष जाट संगठन व भाजपा महानगर किसान मोर्चा के सदस्य अमित सोलंकी ने बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से लेकर डीएम प्ररेणा शर्मा, जिला शिक्षा निरीक्षक अधिकारी पीके उपाध्याय से लेकर मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकर शुक्ल समेत अपर शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल ज्योति प्रसाद को संबंधित कालेज द्वारा गरीब व असहाय छात्र-छात्रों व अभिभावकों को शासन द्वारा निर्धारित फीस से अधिक शुल्क वसूलने के साक्ष्य संबंधित अधिकारियों को मुहैया करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
अधिकारियों की उदासीनता के कारण हापुड़ के बाबू बैजल मेमोरियल इंटर कालेज में आज भी अवैध वसूली पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण प्रबंध समिति के हौंसले बुलंद है। आरोप है कि यह मामला करीब सात माह से चल रहा है। पूर्व में जेडी से शिकायत के बाद उन्होंने संबंधित कालेज में आॅडिट कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन, बीते सात माह से आज तक उनकी कोई नहीं सुन पा रहा है। इसके चलते उनकी सिस्टम से आस टूट गई है। दोबारा मंगलवार को पीड़ित काफी संख्य में छात्रों के साथ जेडी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया
और संबंधित प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाचार्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान युवकों ने संबंधित विभाग के बड़े अधिकारियों पर घूस लेकर संरक्षण का आरोप भी लगाया है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला पूर्व में जिले के एसडी सदर इंटर कालेज का प्रकाश में आया था। लेकिन, आज तक उक्त मामले में कोई समाधान नहीं निकल पाया है। जिसके कारण उक्त संबंधित एडेड कालेजों की प्रबंध समिति के हौंसले सातवे आसमान पर हैं।