नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम चरण साउथ के जाने माने अभिनेता में से एक है। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। उनके फैंस इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल, फिल्म के तीसरे गाने को लेकर एक नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का तीसरा गाना 28 नवंबर 2024 को रिलीज हो रहा है।
इस दिन रिलीज होगा तीसरा गाना
आज यानी रविवार को फिल्म मेकर्स ने तीसरे गाने की रिलीज की जानकारी साझा की है। फिल्म की टीम ने इसके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक शानदार पोस्टर साझा कर बताया कि फिल्म का तीसरा गाना 28 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। हालांकि, उन्होंने फिल्म के गाने का शीर्षक नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि फिल्म का ये गाना थमन द्वारा बनायाा गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राम चरण की ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार हैं। शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक ड्रामा में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। दिल राजू इस राजनीतिक ड्रामा के निर्माता हैं, जिन्होंने वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले इसका निर्माण किया है। फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, नवीन चंद्रा, श्रीकांत और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
कुछ सीन्स की हुई दोबारा शूटिंग
बता दें कि, निर्देशक शंकर ने हाल ही में फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू किया है। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फिल्म निर्माता अब फिल्म के कुछ हिस्सों को फिर से शूट करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे एक संक्षिप्त शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार थी, जिसके बाद अब ये अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।