Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजाम ने किया शहर का काम तमाम, मचा त्राहिमाम

जाम ने किया शहर का काम तमाम, मचा त्राहिमाम

- Advertisement -
  • गढ़ से लौटे श्रद्धालुओं के भैंसा-बुग्गियों ने बिगाड़े हालात
  • सड़कों पर हो रही घुड़चढ़ी, शहर में लगा भयंकर जाम
  • पूरे दिन सड़कों पर रेंगते रहे वाहन, वाहन चालकों का फुंका पेट्रोल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शादियों का जबरदस्त साया और कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान कर घर लौटने वालों की गाड़ियों ने पूरे शहर को जाम की भेंट चढ़ा दिया। शहर का एक भी मुख्य मार्ग ऐसा नहीं था जो जाम की चपेट में नहीं था। सबसे बुरा हाल मेरठ दिल्ली हाइवे का नजर आया, जहां जाम में फंसे वाहनों के बीच फंसी एम्बुलेंसों में मरीज तड़पते दिखाई दीं। तमाम कोशिशों के बाद भी हाइवे पर जाम में फंसी एम्बुलेंस निकल नहीं सकीं।

केवल एम्बुलेंस ही नहीं बल्कि दूसरे वाहन भी हाइवे पर जाम में फंसी रही। हालात कितने गंभीर थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोग लाचार नजर आ रहे थे। पुलिस वाले भी बजाय मदद के लाचार नजर आ रहे थे। जाम आगे पुलिस वाले सरेंडर की अवस्था में थे।

जाम के दौरान यातायात का काम खराब करने का काम ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भैंसा बुग्गियों ने किया। जाम में फंसे कई वाहन आपस में भिड़ भी गए। इसको लेकर खड़ौली तिराहे पर मारपीट भी हो गयी। शाम करीब छह बजे हुई मारपीट के दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आयी। जो मारपीट कर रहे थे, उनके परिजनों ने ही उन्हें छुड़ाया।

रेंगते नजर आए वाहन

शादी के जबरदस्त साये और कार्तिक पूर्णिमा स्नान की वजह से पूरे शहर में सोमवार को वाहन बजाए दौड़ने या चलने के सड़कों पर रेंगते नजर आए। हाईवे का हाल ऊपर बता चुके हैं। हाइवे के इतर दिल्ली रोड़ गढ़ रोड, हापुड़ रोड़ मवाना रोड की यदि बात करें तो वहां भी शाम ढलने के बाद हालात खराब होने शुरू हो गए। दिल्ली रोड पर जो विवाह मंडप मेन रोड पर हैं, वहां वाहनों की पार्किंग सड़क पर की गयी, जिसकी वजह से जबरदस्त जाम लग गया।

16 25

दरअसल दिल्ली रोड पर रैपिड प्रोजेक्ट के चलते यातायात डाइवर्ट कर दिए जाने की वजह से पहले ही हालात बद से बदत्तर हो चुके हैं। दिल्ली रोड का ज्यादातर यायातात बागपत रोड होकर निकाला जाता है। दिल्ली रोड के यातायात का प्रेशर बागपत रोड पर आने की वजह से वहां भी हालात खराब नजर आए। टीपीनगर से दिल्ली रोड होकर माधवपुरम व ब्रहमपुरी तथा लिसाडी की ओर जाने वाले तमाम वाहन घंटो जाम में फंसे रहे। शहर के बाकि मुख्य मार्गों के हालात भी कुछ ऐसे ही थे।

समारोह में पहुंचे लेट

घर से शादी में पहुंचने के नाम पर गाड़ी में लदबद होकर जो लोग परिवार को लेकर निकले थे, जाम में फंसने के कारण उनमें से ज्यादातर लोग देरी से विवाह समारोह में पहुंचे। दरअसल ऐसे लोगों में ज्यादातर वो थे जो बाहर से विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। इनमें से ज्यादातर ऐसे थे जो जाम में फंस गए और जाम में फंस जाने के बाद जाम से दूसरे रास्तों से होकर समारोह में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।

असल में हुआ यह कि जो बाहर से आए थे उन्हें रास्ते की जानकारी नहीं थी। जिन्होंने रास्ता बताया वो या तो सही तरीके से बता नहीं सके या फिर जो रास्ता पूछ रहे थे वो समझ नहीं सके थे। नतीजा यह हुआ कि बाहर से आने वाले मेहमान रास्ता भटक गए और उनका काफी समय भटकने में ही निकल गया।

लगा रखा है पर्याप्त फोर्स

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शादी व गंगास्नान को देखते हुए पूरे महानगर में पर्याप्त फोर्स लगाया गया है। कहीं भी जाम लगने नहीं दिया गया है। वाहन लगातार चलते रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments