- 20 लाख का माल बरामद, नोएडा से चले ट्रक को बदमाशों ने लूटा था बुलंदशहर में, दो गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ीगेट के शकूर नगर फूलवाली गली में बुलंदशहर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर लूटा गया करीब बीस लाख का माल बरामद किया है। लूट की वारदात में शामिल रहे दो बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार करीब दस दिन पहले नोएडा से एक ट्रक में करीब तीस लाख कीमत का स्पोटर्स व अन्य सामान लोड होकर चला था। सामान से भरा ट्रक बुलंदशहर देहात इलाके में लूट लिया गया था।
इसका मुकदमा कोतवाली देहात इलाके में दर्ज किया गया। तफ्तीश में बुलंदशहर क्राइम ब्रांच ने कुछ बदमाश पकड़ लिए जिनसे पता चला कि लूट की इस वारदात में मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शकूर नगर फूलवाली गली में रहने वाले बदमाश भी शामिल हैं और उन्हीं के पास लूटे गए माले में से करीब बीस लाख का माल मौजूद है। इसके बाद बुलंदशहर से एक टीम मेरठ लिसाडीगेट आ धमकी और बताए गए पते पर पहुंच गई पुलिस ने यहां समीर व फरमूद को दबोच लिया।
उनकी निशानदेही पर लूट गया माल भी बरामद कर लिया गया। यह माल एक विधवा के मकान में कमरा लेकर रखा गया था। माल और समीर व फरमूद को लेकर बुलंदशहर की पुलिस टीम लौट गयी। वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि लूट की वारदात में तीन अन्य बदमाश जो शामिल थे और जिन्हें दबोच लिए जाने की भी बात कही जा रही है, स्थानीय स्तर पर सेटिंग गेटिंग कर उन्हें छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में लूट की वारदात के सिलसिले में बुलंदशहर पुलिस टीम आयी थी।
…तो क्या पुलिस वाले ही लगा रहे माल ठिकाने
परतापुर क्षेत्र में बनाए गए पुलिस के यार्ड में थानों से भेजे गए सामान को एक ट्रक में लादे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या इस मामल को पुलिस वाले ही ठिकाने लगा रहे हैं। जनपद में जितने भी वाहन सीज या बरामद होते हैं, थानों में जगह न होने की दशा में वो इस यार्ड में भेज दिए जाते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इसी यार्ड का बताया जा रहा है। यदि यह बात सही है तो फिर गाडियों व बाइक के जो पार्टस वीडियो में नजर आ रही गाड़ी पर लोड किए जा रहे हैं,
वो किस की अनुमति से लोड किए जा रहे हैं। क्योंकि परतापुर में यार्ड में भेजे गए वाहनों के पार्टस नीलाम किए जाने का पूर्व में कोई आदेश दिया हो ऐसा याद नहीं आता। फिर ये लोग कौन है जो वीडियो में यार्ड में नजर आ रहे हैं तथा यार्ड से उठाकर गाड़ियों के पार्टस ट्रक में लाद रहे हैं। वीडियो देखकर लगता है कि यह पुराना है। इन दिनों सर्दी का मौसम है और जो लोग नजर आ रहे हैं उन्होंने गर्मी के कपड़े पहने हुए हैं। ये लोग कौन हैं यदि वीडियो में जो स्थान नजर आ रहा है वो यार्ड है तो फिर जांच तो बनती है।