Tuesday, January 27, 2026
- Advertisement -

UP: यूपी विधान परिषद बनेगा देश का सबसे हाईटेक सदन, 110 वीडियो यूनिटों से पूरा होगा मॉनिटिरिंग सिस्टम

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान परिषद अब अपने पूरे कामकाज को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। परिषद में ऐसी आधुनिक तकनीकें लागू की जाएंगी, जिनसे कार्यवाही का संचालन और रिकॉर्ड प्रबंधन और अधिक सटीक, पारदर्शी और डिजिटल हो जाएगा। नई व्यवस्था के तहत सदन में वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव डिस्प्ले सिस्टम, डिजिटल रिकॉर्ड रिपॉजिटरी, और सेशन वीडियो के ऑटोमेटिक प्रबंधन जैसी सुविधाएँ स्थापित की जाएँगी। इससे सदन की हर गतिविधि डिजिटल रूप से सुरक्षित और तत्काल उपलब्ध होगी। इन बदलावों के बाद उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा जहाँ विधान मंडल का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल, सुरक्षित, और रियल-टाइम एक्सेस योग्य होगा।

परियोजना के तहत 110 वीडियो यूनिटें लगाई जाएंगी, जिनसे सदन की हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी। इसके लिए मल्टी-कैमरा सिस्टम, डाटा कन्वर्जन मशीन और एक एनोटेशन सर्वर भी लगाया जाएगा, जो वीडियो को सवालों, बहस और बयानों के अनुसार टैग करेगा। इससे किसी भी वीडियो को कुछ ही सेकंड में खोजा जा सकेगा। यह तकनीकी बदलाव न केवल परिषद की कार्यप्रणाली को तेज और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि सदन की कार्यवाही को भविष्य के लिए डिजिटली संरक्षित भी करेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर इसी तरह का डिजिटल मॉडल लागू करने का फैसला किया जा चुका है। अब विधान परिषद भी उसी दिशा में बड़ा कदम बढ़ा रही है।

नए सिस्टम की मदद से परिषद की दशकों पुरानी वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑनलाइन लाया जाएगा। यह पूरी रिपॉजिटरी सुरक्षित, बैकअप वाली और क्लाउड पर आधारित होगी, जिससे डाटा खोने का खतरा खत्म होगा। विधान परिषद के अधिकारियों का कहना है कि इससे कार्यवाही के अध्ययन, मीडिया एक्सेस, विधायी अनुसंधान और सदस्यों को पुराने संदर्भ खोजने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

निविदा के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं

-परिषद में डेल्टा कंपनी का इंटरैक्टिव डिस्प्ले लगाना अनिवार्य होगा।

-आपूर्तिकर्ता को 110 वीडियो यूनिट, एनोटेशन सिस्टम और डिजिटल रिपॉजिटरी एक साथ उपलब्ध करानी होगी।

-सभी उपकरणों की इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग परिषद भवन में ही करनी होगी।

-सप्लायर का लखनऊ में कार्यालय और सर्विस सेंटर होना जरूरी है।

-निविदा में वही कंपनियां शामिल हो सकेंगी जिन्हें पिछले तीन साल में कम से कम 4.5 करोड़ रुपये के समान श्रेणी की आपूर्ति का अनुभव हो।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img