जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: नांगल क्षेत्र गांव पुण्डरी कला के सामने ग्रामीण हर वर्ष जन सहयोग से अस्थाई पुल का निर्माण करते है। जो अक्सर बरसात हो जाने पर पानी की धार में बह जाता है। पुल बह जाने से पुण्डरी कला, पुण्डरी खुर्द, सबलपुर बीतरा, कामराजपुर, किरतपुर, ताहरपुर सहित सैकड़ो गांवों का आपस का सम्पर्क टूट जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी पुण्डरी कला के किसानों को होती है, क्योकि इन किसानों की कृषि भूमि नदी के दूसरे छोर पर स्थित है। वहीं उत्तम शुगर मिल पर किसानों लाने वालों हजारों किसानों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।