- किरतपुर क्षेत्र के गांव बरमपुर में युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: किरतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को एक ग्रामीण ने देशी तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किरतपुर क्षेत्र के राजीव उर्फ मोनू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरमपुर बिजनौर उम्र करीब 40 वर्ष ने रात के समय अपने घर में बेड पर लेटे हुये 315 बोर के देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना पर पहुंचे सीओ प्रवीण कुमार व प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार किरतपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से बातचीत की गयी। अभी तक मौत के कारण का खुलासा नही हुआ। पुलिस टीम ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।