Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliस्वयंसेवकों ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वयंसेवकों ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शहर के वीवी इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने बालिका शाखा में एक दिवसीय स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान चलाते हुए कॉलेज परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की।

सोमवार को अभियान की शुरूआत प्रधानाचार्य एसके आर्य, विद्यालय प्रबंधक शिवचरण संगल एवं कार्यक्रम अधिकारी अनुराग शर्मा तथा स्काउट प्रभारी प्रमोद कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिसका उद्देश्य स्वयंसेवक-सेविकाओं में स्वच्छता के प्रति जागरुकता का भाव पैदा करना है। साथ ही समाज में भी स्वच्छता के प्रति चेतना पैदा की जा सकती है। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री स्वयं स्वच्छता अभियान के तहत संपूर्ण देश को संदेश देते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य छात्रों के चरित्र निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के प्रति जागरुकता पैदा करना है।

प्रधानाचार्य एसके आर्य ने कहा की छात्र जीवन सीखने का जीवन है। जिसमें छात्रों को शिक्षा के अलावा वह सब बातें सिखाई जाती है जो राष्ट्र और उसके जीवन के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक होती है। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, अर्चना संगल, अमन, राहुल, साकिब, विजय, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments