जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम द्वारा बुधवार को मुख्य डाकघर की क्षतिग्रस्त दीवार को गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान एडीएम, सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा मौजूद रहे। एक तरफ डेवलपर व नगर निगम को डाक विभाग के द्वारा जिम्मेदार ठहराया जा रहा था तो वहीं आज इस कड़ी में एमडीए को भी जोड़ लिया गया।
क्योंकि, एमडीए द्वारा नक्शा पास करने के बाद भवन का निर्माण एवं बेसमेंट कैसे तैयार हो रहा है उसका निरीक्षण नहीं किया। इस दौरान एडीएम व सांसद ने संबंधित अधिकारी को भी आड़े हाथों लिया। कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच जर्जर दीवार एवं डाकघर भवन को गिराने का कार्य चल रहा है। भवन के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1