जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: कस्बे के बिडौली बस स्टैंड पर व्यापारी की दुकान से तांबे का तार चोरी करते हुए चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस बुलाकर चोर को उसके सुपुर्द कर दिया। व्यापारी ने चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के गांव वैदखेडी निवासी मुकेश सैनी कस्बे के बिडौली बस स्टैंड पर इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान करता है। गुरुवार को मुकेश सैनी अपनी दुकान पर बैठा था।
इसी बीच दुकान से एक युवक तांबे का तार चोरी करके पास में कबाड़ी की दुकान पर बेचने चला गया। जिसको मुकेश सैनी ने रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया। चोर ने अपना नाम नीटू पुत्र सुरेश निवासी गांव अगड़ीपुर बताया है। वहीं व्यापारी मुकेश सैनी ने मामले में पुलिस को तहरीर
दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1