- प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर किया गया जानलेवा हमला
- चार दिन पूर्व युवक ने तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की लगाई थी गुहार
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ निवासी एक युवक को चार आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते जंगल में बंधक बनाकर चाकू से गोदकर व सिर में किसी भारी चीज से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया युवक उस समय मोरना से दवाई लेकर घर लौट रहा था पीड़ित ने चार दिन पूर्व भोपा थाने में तहरीर देकर आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की थी
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ निवासी नीरज पुत्र शेखर गांव में ही मजदूरी का काम करता है शुक्रवार देर शाम वह मोरना से दवाई लेकर वापस घर लौट रहा था जैसे ही वह बिहारगढ़ रोड पर फिल्म सिटी से कुछ आगे पहुंचा तो चार आरोपियों ने उसे दबोच लिया और उसकी बाइक किनारे पर गिरा कर उसे खींच कर जंगल में ले गए और उसके कपड़ों से उसके हाथ पीछे की तरफ बांध दिए उसके बाद आरोपियों ने चाकू और किसी भारी चीज से वार कर युवक की हत्या का प्रयास किया तभी मार्ग से एक वाहन गुजरने पर घायल ने शोर मचा दिया|
जिस पर घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गए युवक किसी तरह घिसटते हुए जंगल से बाहर आया और मार्ग से गुजर रहे राहगीरों से मदद की गुहार लगाई बाद में राहगीरों की सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने युवक को उपचार के लिए भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है
लगाता रहा मदद की गुहार किसी ने नहीं की मदद
घायल अवस्था में घिसटते हुए युवक किसी तरह जंगल से बाहर आया और मार्ग से गुजर रहे वाहन चालको से मदद की गुहार लगाई परंतु कोई भी घायल की मदद के लिए सामने नहीं आया किसी राहगीर ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी तो दो घंटे से गायब चल रहे घायल के परिजन अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भोपा पर पहुंचाया
प्रेम प्रसंग के चलते गांव में हुई पंचायत में हुआ था फैसला
हमले में घायल युवक का गांव की ही एक युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता चलने पर युवती के भाई उससे रंजिश रखने लगे थे मामले को लेकर गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें युवक द्वारा माफी मांगने के बाद दोनों पक्षों में फैसला हो गया था परंतु आरोपी पक्ष के मन में बदले की भावना सुलग रही थी जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया
चार दिन पूर्व लगाई थी जान माल की सुरक्षा की गुहार
पंचायत में हुए फैसले के बाद आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व पीड़ित पक्ष के घर पर आकर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए युवक के साथ मारपीट की थी जिस पर युवक ने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी परंतु मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने युवक की हत्या का प्रयास किया
पंचायत के बाद हुई थी वीडियो वायरल
सूत्रों के अनुसार बीते 21 फरवरी को दोनों पक्षों में चल रहे विवाद में फैसले के लिए ग्राम प्रधान पति द्वारा गांव में एक पंचायत बुलाई गई थी पंचायत के बाद प्रधान पति व एक अन्य व्यक्ति द्वारा एक गांव के ही एक व्यक्ति के गले में मफलर डालकर घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रधान पति व एक अन्य व्यक्ति को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था