- तड़के तीन बजे आफिस का जंगला काटकर गल्ले में रखी नकदी ले गए चोर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र के तहत बेगमबाग के शिवकुंज में अल सुबह करीब तीन बजे बदमाश स्क्रैप कारोबारी के आॅफिस का जंगला काटकर काउंटर में रखी करीब 25 लाख की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। इतनी बड़ी चोरी की वारदात से स्क्रैप कारोबारी सदमे में है। शिवकुंज निवासी दिनेश अरोरा पुत्र मदन लाल अरोरा मैसर्स एमएस कृष्णा मेटल के नाम से कारोबार चलाते हैं। वह पीतल व तांबा समेत महंगी धातुओं के स्क्रैप की ले-बेच करते हैं। आॅफिस/गोदाम के ऊपर वाले हिस्से में उनका घर है।
शनिवार की शाम को उनके यहां से ट्रक में माल लोड होकर गया था। उसी की एवजी में एक बड़ी रकम उनके यहां आयी थी। उनके यहां अभी कुछ माल भी आना था, इसके अलावा रविवार अवकाश का दिन भी पड़ गया, इसलिए उन्होंने यह रकम बैंक में अपने खाते में नहीं डलवायी। कारोबारी ने बताया कि उनके यहां जो माल आना था उसकी पेमेंट कैश में करनी थी, इसके अलावा संडे भी पड़ गया जिसके चलते रकम को वहीं आॅफिस के काउंटर के गल्ले में रख दिया। रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे दिनेश अरोरा अपने आॅफिस/गोदाम को खोलने पहुंचे।
उनका माल आना था। जब वह नीचे पहुंचे तो आफिस के भीतर का दीवार में बना जंगला टूटा हुआ था। नीचे के गेट भी खुले हुए थे। वो तेजी से जहां कैश रखा था, वहां बढेÞ। वहां देखा तो कैश नहीं था। उन्हें समझ में आ गया कि चोरी हो गई है। वो नीचे से ही चिल्लाए उनकी पत्नी व परिवार के दूसरे सदस्य नीचे उतर कर आए। दिनेश बुरी तरह से परेशान व घबराए हुए थे। परिजनों ने उन्हें संभाला। डॉयल 112 को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेटर लालकुर्ती संतोष कुमार मयफोर्स के वहां पहुंचे गए। जांच पड़ताल की।
पिलोखड़ी रोड पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान में चोरी
मेरठ: लिसाड़ी गेट के पिलोखड़ी रोड पर रिजवान की कोल्ड ड्रिंक की दुकान में चोरों ने कुंबल कर दुकान के अंदर घुस गए। बदमाशों ने गल्ले के ताले तोड़कर 30 हजार रुपये की नकदी और कोल्ड ड्रिंक की पेटी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह दुकान पहुंचे मलिक ने दुकान में कुंबल होते देखकर होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जान कारी ली। तारापुरी निवासी रिजवान ने पिलोखड़ी रोड पर एमपीएस इंटरप्रइजेज के नाम से कोल्ड ड्रिंक का स्टोर खोल रखा है।
शुक्रवार को रोजना की तरह स्टोर बंद कर घर चले गए। देर रात बदमाशों ने दुकान में दीवार से कुंबल कर अंदर घुस गए। गल्ले के ताले तोड़कर बदमाश 30 हजार रुपये की नकदी व कोल्ड ड्रिंक की पेटी चोरी कर ले गए। पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश जाते दिखे है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मुंबई में ठिकाना मिला, सोना लेकर भागने वाला नहीं
मेरठ: बीते शुक्रवार को तीन किलो सोना लेकर भागने वाले मराठा कारीगर उत्तम राठौर का मुंबई में ठिकाने का तो पता चल गया है, लेकिन करीब ढाई करोड़ का सोना लेकर भाग वाले का सुराग नहीं लगाया जा सका है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि शनिवार की रात को मेरठ के थाना देहलीगेट से जो पुलिस टीम रवाना हुई थी, वो रविवार की शाम को मुंबई में पहुंची। वहां पहुंचते ही भागदौड़ कर किसी प्रकार उत्तम राठौर के ठिकाने तक पुलिस जा पहुंची। हालांकि कुछ का यह भी कहना है कि उत्तम राठौर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, लेकिन एसपी सिटी ने इससे इंकार किया है।
इस बीच शहर सराफा बाजार के कई अन्य कारोबारी भी रविवार को थाना देहलीगेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर दस किलो सोना और ऐसा है जो उत्तम राठौर लेकर भागा है। फिलहाल पुलिस ने इनकी तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित कारोबारियों का कहना है कि पुलिस कह रही है कि जो एफआईआर चांद की तहरीर पर दर्ज की है। उसमें बाकी अन्य तहरीर मर्ज कर दी जाएं, लेकिन कारोबारी चाहते हैं कि उनकी तहरीर पर अलग से मुकदमा दर्ज हो।