- रणजी ट्राफी मैच की तैयारियां चल रही जोरों पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 17 जनवरी से भामाशाह पार्क के मैदान पर शुरू होने जा रहे रणजी ट्राफी मैच की तैयारियां अंतिम चरण में है। यूपी व उड़ीसा के बीच होने वाले मैच से पहले पिच की देखभाल और तैयारियों को लेकर बोर्ड आॅफ क्रिकेट कंट्रोल आॅफ इंडिया(बीसीसीआई) ने अंतर्राष्टÑीय स्तर के पिच क्यूरेटर को पिच की निगरानी के लिए मेरठ भेजा है। क्यूरेटर ने बताया क्योंकि इस समय सर्दी का मौसम है तो मैदान पर धूप कितनी रहती है इसको लेकर संशय बना हुआ है।
फिर भी पिच पर हरी घास रहेगी जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। गुरूवार को बीसीसीआई द्वारा भेजे गए क्यूरेटर के नागा मल्या ने बताया उनकी पूरी कोशिश है मैदान की पिच दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मदद करेगी। फिर भी क्योंकि यहां का मौसम काफी ठंडा है तो पिच पर हरी घास रहेगी। इस वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जो टीम पहले टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी कर सकती है, क्योंकि पहले दिन पिच ठोस रहेगी तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलना लाजमी है।
नमी के साथ पिच पर घास रहने से गेंद स्विंग होगी जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ियों को परेशान होगी। शुरू के दो घंटों में तेज गेंदबाजो को स्विंग मिल सकती है, लेकिन यदि लंच के बाद धूप निकलती है तो भी पहले दिन पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं करेगी। क्यूरेटर के नागा ने बताया चार दिन के मैच में मौसम की भूमिका काफी अहम रहेगी। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को शुरू के दो दिनों में मदद मिलेगी।
यदि धूप खिलती है तो दूसरे दिन पिच में टर्न निकल सकता है जिससे कुछ हद तक स्पिनरों को फायदा होगा। लेकिन तीसरे और चौथे दिन का खेल संभवत: पिच में क्रैक आनें की वजह से स्पिनरों के लिए मददगार हो सकता है। जरूरी है कि दिन के 90 ओवर पूरे हो सके। कुल मिलाकर मौसम के साथ टॉस भी मैच में निर्णायक भूमिका निभाएगा।