Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

…तो बूंदाबांदी से धुल जाएगा प्रदूषण

  • कार्तिक पूर्णिमा पर सुहाना रहा दिन, आसमान पर सुबह ही काले बादलों ने जमाया डेरा, ठंड का एहसास बढ़ा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मौसम सुहाना रहा। सुबह से ही आसमान पर काले बादल छा गए। जिसके चलते ठंड का एहसास दिन भर बढ़ा रहा। सुबह से ही सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। जिसके चलते लोगों को ठंड का मिजाज देखने को मिला। नवंबर के महीने में ठंड अत्यधिक देखने को नहीं मिली, लेकिन अब धीरे-धीरे पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने दो दिन हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई थी।

सोमवार देर शाम एकाएक बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंड का एहसास बढ़ गया। सुबह से ही आसमानों पर बादलों का डेरा रहा है। जिसके चलते दिन भर गुलाबी ठंड देखने को मिली। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि नवंबर के महीने में ठंड का एहसास बढ़ेगा। साथ ही साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

पल्लवपुरम में बढ़ रहे प्रदूषण ने किया जीना दुभर

सोमवार को प्रदूषण का प्रकोप भी ठीक ठाक रहा। प्रदूषण लगातार नवंबर के महीने में बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। खासकर दमा और अस्थमा के रोगियों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि प्रदूषण के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें महसूस हो रही है। इसलिए प्रदूषण के प्रति बेहद जागरूक होना आवश्यक है।

08 28

मेरठ में प्रदूषण 317 दर्ज किया गया। पल्लवपुरम में अत्यधिक प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों ने सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करना भी बंद कर दिया है। इसलिए इस बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम करने और इसके प्रति सजग रहना बेहद आवश्यक एंव जरूरी है।

मेरठ के इन स्थानों पर प्रदूषण का स्तर

जयभीमनगर 283

गंगानगर 274

पल्लवपुरम 394

प्रमुख शहरों में एक्यूआई

बागपत 317

गाजियाबाद 301

मेरठ 317

मुजफ्फरनगर 207

शामली 200

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img