Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

कोरोना के मामलों में लगातार भारी गिरावट हुई दर्ज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर बहुत बड़ी राहत की खबर है, दरअसल, 543 दिनों बाद संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,579 नए मामले सामने आए हैं जो कि 543 दिनों में सबसे कम है।

वहीं इस दौरान 236 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 12,202 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,13,584 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 536 दिनों बाद सबसे कम है।

वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,45,26,480 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,39,46,749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,66,147 हो गई है।

सोमवार के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए केस सामने आए थे और 249 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 थी।

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,698 नए मामले 

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,698 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,515 लोग स्वस्थ भी हुए।

इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हजार 675 हो गई। इस दौरान 7 हजार 515 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 54 हजार के आसपास है।

तमिलनाडु में संक्रमण 750 नए मामले

वहीं तमिलनाडु में संक्रमण 750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 8 हजार 600 के लगभग है। वहीं, मृतकों की संख्या 36 हजार 388 है।

कोरोना वैक्सीन की कुल खुराकें 117 करोड़ के पार

भारत में कोरोना टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 71,92,154 डोज लगाई गईं। जिससे खुराकों की कुल संख्या  1,17,63,73,499 हो गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img