नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते एक्टर्स की पॉपुलैरिटी और फैंस के बीच उनकी पसंद के आधार पर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट अपडेट होती रहती है। हाल ही में जो टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है, उसमें एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिला है। इसमें इस बार ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर नहीं हैं। तो आइए आपको जानते है कि लिस्ट में कौन-कौन एक्टर्स किस-किस नंबर पर हैं?
पहले नंबर
टीवी सीरियल CID में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम इस हफ्ते पहले नंबर पर बने हुए हैं। CID 2 में एसीपी को बदल दिया गया है जिसके चलते वो चर्चाओं में छाए रहे। अब CID 2 उनकी जगह पार्थ समथान नजर आने वाले हैं।
दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’
वहीं दूसरे नंबर पर ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली हैं। राजन शाही के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में घरेलू महिला का किरदार निभाने वाली रुपाली घर-घर में मशहूर हैं। तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘अभिरा’ यानी समृद्धि शुक्ला ने अपनी जगह बनाई है। वहीं चौथे नंबर पर समृद्धि के को-एक्टर रोहित पुरोहित हैं। दोनों की जोड़ी को सीरियल में काफी पसंद किया जा रहा है।
पांचवें नंबर पर पार्थ समथान
पांचवें नंबर पर CID 2 में एसीपी का किरदार निभाने जा रहे पार्थ समथान हैं। वहीं छठे नंबर पर ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग का जलवा बिखेरने वाले गौरव खन्ना हैं। सातवें नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रार्थना’ यानी प्रणाली राठौड़ हैं। उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
रुबीना दिलैक खिसकीं नीचे
आठवें नंबर पर ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश हैं। वहीं नौवें नंबर पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अपनी कुकिंग और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली रुबीना दिलैक हैं। अब बारी है दसवें नंबर की, तो बता दें दसवें नंबर पर ‘सीआईडी’ के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव हैं।