- टोल के जाम से निजात दिलाने के लिए दो अतिरिक्त लाइनों का हो रहा निर्माण
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण एनएच-58 पर सैलानियों की तादाद में इजाफा हो जाता है। यह सैलानी दिल्ली से हरिद्वार मसूरी घूमने के लिए निकलते हैं। जिसके चलते वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी के टोल प्लाजा पर यात्रियों की तादाद बढ़ने से टोल पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जिसके चलते दिन निकलते ही यहां जाम की स्थिति बन जाती है।
शनिवार को भी यहां जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि टोल प्रबंधन जाम से छुटकारा पाने के लिए दो अतिरिक्त लाइन का भी निर्माण कर रहा है। इन लाइनों के निर्माण के होने से टोल पर जाम से राहत मिलेगी और जाम में एंबुलेंस एवं वीआईपी श्रेणी के लोग भी नहीं फंसे। टोल पर तैयार हो रही इन लाइनों से उन्हें गुजारा जाएगा, लेकिन अभी इन लाइनों को शुरू होने में लगभग 15 दिन से अधिक का समय लगेगा।
इसलिए यहां जाम की स्थिति फिलहाल बनी हुई है। जाम लगने के कारण घंटों तक यात्रियों को खड़े रहना पड़ता है। जिसके चलते लोगों पर लाखों रुपये का तेल भी खर्च हो रहा है। भयंकर जाम से निजात पाने के लिए कुछ लोग देहात के रास्तों का भी सहारा ले रहे हैं, लेकिन देहात के रास्ते टूटे-फूटे होने के कारण इन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
टोल प्लाजा के सीनियर उप महाप्रबंधक प्रदीप चौधरी का कहना है कि टोल पर लगने वाले जाम से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा। दो अतिरिक्त लाइनों का निर्माण हो रहा है। फिलहाल टोल पर छह लाइन आने की और छह लाइन जाने की है। एक लाइन आने की और एक लाइन जाने की बढ़ाई जा रही है।
इससे जाम से छुटकारा मिलेगा। फिलहाल लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है। टोल प्रबंधन प्रयास कर रहा है कि इस हाइवे से गुजरने वाली यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।