जनवाणी संवाददाता |
मंडावर: ग्राम तिमारपुर माधव पंचायत मोहम्मदपुर देवमल मगन कुमार की जमीन हाजीपुर के पास डेरियो के दक्षिण दिशा में आ रही है। जब वे सुबह-सुबह अपने खेतों पर गेहूं व गन्ना देखने के लिए पहुंचे उन्होंने खेत से नीचे वाली मेड पर एक अजगर देखा।
अजगर की लंबाई करीबन आठ फीट है। किसानों ने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। वन विभाग टीम ने बामुश्किल अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक के कट्टे में कर दिया। वन विभाग ने बताया कि यह अजगर सर्प मादा है। अजगर की लंबाई करीबन आठ फीट थी और उसमें वजन 17 किलो के लगभग बताया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढें