- देहात में रहा अत्यधिक यह प्रकोप, बढ़ते प्रदूषण से लोग होंगे परेशान
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: नवंबर के महीने में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे ठंड का दौर बढ़ रहा है। ठीक उसी तरह सुबह के समय कोहरे की धुंध छा गई। जिसके चलते लोगों ने सर्दी का अहसास महसूस किया। हालांकि देहात क्षेत्र में कोहरे का प्रकोप अत्यधिक रहा, लेकिन शाम के समय भी हल्की धुन दिखाई दी। जिसके लिए लोगों को बेहद परेशानी हुई। उधर, प्रदूषण का प्रकोप कोहरे के बाद लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोेगों को सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के दौरान भी बढ़ते प्रदूषण के कारण परेशानी देखने को मिली।
राजकीय मौसम वैधशाला पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्र्द्रता 92 एवं न्यूनतम आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार नवंबर के महीने में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। कोहरे का दौर भी शुरू होगा। जिससे तापमान में गिरावट महसूस होगी और प्रदूषण के प्रकोप में इजाफा होगा। इसलिए खासकर बुजुर्ग और बच्चों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा। अन्यथा परेशानी से गुजरना पड़ेगा।
मल्टी स्टोरी में रहने वालों को पीवीवीएनएल की सौगात
मेरठ: मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों को पीवीवीएनएल ने दीपावली गिफ्ट सरीखी घोषणा की है। अब मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले उपभोक्ता भी अपने-अपने कनेक्शन ले सकेंगे। पीवीवीएनएल के पीआरओ एसके सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एलान मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी सरीखा है। समस्त बहुमंजिला भवनों/गेटयुक्त आवासीय कालोनियों में निवासरत विद्युत उपभोक्ताओं को जनहित में नई बहुमंजिला सोसाइटियों में सप्लाई कोड के 13वें संशोधन के अनुपालन में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन दिये जा रहे हैं।
ऐसी सोसाइटियों के फ्लैट मालिक पीवीवीएनएल की वेबसाइट पर जाकर, झटपट पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसी सोसाइटियों में नया कनेक्शन प्रीपेड मीटर के माध्यम से दिया जाएगा। स्टोर में 1882 सिंगल फेज तथा 1897 थ्री फेज मीटर उपलब्ध हैं और मीटर लगाने का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया गया कनेक्शन सप्लाई आपूर्ति कोड में निर्धारित समय-सीमा के भीतर जारी किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु आवेदक निकटतम सबस्टेशन या कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं या 1912 पर कॉल कर सकते हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निर्धारित समय-सीमा के अंदर आॅनलाइन कनेक्शन जारी करने के लिए झटपट पोर्टल की नियमित निगरानी की जा रही है। बिजली बिलों में पूरी पारदर्शिता रहेगी। कनेक्शन देने में देरी होने पर संबंधित कार्मिक की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।