Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

गन्ना भुगतान, बिजली को लेकर होगा आंदोलन: राजेंद्र

  • दुष्यंत मलिक बने भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष

जनवाणी संवाददाता |

शामली: गठवाला खाप के गांव लिसाढ़ में खाप चौधरी के आवास पर गन्ना भुगतान, भूमि अधिग्रहण और बिजली समस्याओं को लेकर एक पंचायत हुई। पंचायत में जहां भाकियू अराजनीतिक के संरक्षक राजेंद्र मलिक ने शीघ्र आंदोलन की चेतावनी दी, वहीं सर्वसम्मति से दुष्यंत मलिक कुड़ाना को संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया।

सोमवार को गांव लिसाढ़ में भाकियू अराजनीतिक के संरक्षक बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आवास पर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। भाकिूय अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जनपद शामली का प्रशासन बेलगाम है।

किसानों का भुगतान न होने के कारण आवश्यक कार्य बीमारी, शादी विवाह भी नहीं कर पा रहे हैं। प्रशासन अगर मूकदर्शक है तो फिर किसान कहा जाए। आंदोलन की राह पर किसानों को धकेला जा रहा है। अपने हक के लिए किसान पीछे हटने वाला नहीं है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img