नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।जल्द ही ये साल यानी 2024 खत्म होने वाला है। इस साल भी बॉलीवुड की दुनिया में काफी कुछ देखने को मिला। इस साल कई सारी बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। साथ ही इंडस्ट्री के कुछ अभिनेता ऐसे भी है, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। साथ ही इस साल के टॉप 5 की लिस्ट में ये अभिनेता शामिल हो गए है।
अल्लू अर्जुन
पुष्पा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 8 दिन के अर्ली एस्टीमेट की बात करें तो मेकर्स के मुताबिक पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड 1067 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो कि इस साल का हाइएस्ट है। इस वजह से अल्लू अर्जुन साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टार बने गए हैं।
प्रभास
दूसरे नंबर पर हैं साउथ स्टार प्रभास। उनकी फिल्म कल्कि एडी 2898 ने वर्ल्ड वाइड 1060.4 करोड़ रुपये कमाए हैं।
राजकुमार राव
राजकुमार राव के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा। उनकी फिल्म श्रीकांत ने 60.6 करोड़, मिस्टर ऐंड मिसेज माही ने 51.8 करोड़, स्त्री 2 ने 852.4 करोड़ और विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने 56.8 करोड़ रुपये कमाए। राजकुमार राव की फिल्मों से वर्ल्डवाइड टोटल 1021.6 करोड़ की कमाई हुई।
अजय देवगन
लिस्ट में चौथा नाम अजय देवगन का है। उनकी फिल्म शैतान ने 213.8करोड़, मैदान ने 68.6 करोड़, औरों में कहां दम था ने 15.4 करोड़ और सिंघम अगेन ने 358.8 करोड़ रुपये कमाए। अजय देवगन की फिल्मों से वर्ल्ड वाइड 656.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उनकी मूवी चंदू चैंपियन ने 89.2 करोड़, भूल भुलैया 3 ने 366.4 करोड़ कमाए। टोटल वर्ल्ड वाइड कमाई 455.6 करोड़ रुपये हुई।