जनवाणी संवाददाता |
दौराला: सकौती में रेलवे दोहरीकरण को लेकर बंद किए गए फाटक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। व्यापारी व किसानों की समस्या तो देखते हुए शुक्रवार को सपा नेता उनके बीच पहुंचे और बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है। 24 घंटे में फाटक ना खोले जाने पर सपा नेता ने रविवार से धरने की चेतावनी दी है।
बताते चले, कि सकौती में रेलवे दोहरीकरण के लिए व्यापारियों की दुकाने व सड़क का कुछ हिस्सा रेलवे ने अधिग्रहण किया था। यहां अंडरपास बनाए जाने के लिए लगभग छह दिन पहले रेलवे ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फाटक बंद कर दिया था और पिलर लगा दिए थे। ताकि वाहनों का आवगमन पूरी तरह बंद हो जाए।
फाटक बंद होने से बाजार के व्यापारियों का काम प्रभावित हो गया। व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही दुकानें अधिग्रहण होने से बाजार का अस्तित्व आधा हो गया है और फाटक बंद होने से उपभोक्ता उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे है। जिस कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है।
वहीं, किसानों ने अंडरपास के जरिए गन्ने से भरी भैंसा-बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रॉली न निकलने की बात कहीं। व्यापारी व किसान लगातार फाटक बंद होने का विरोध कर रहे है, परंतु पुलिस व प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है। शुक्रवार को सपा नेता अतुल प्रधान व्यापारियों व किसानों के बीच पहुंचे।
उन्होंने बैठक कर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि सकौती मिल बाजार के व्यापारियों व आस पास के किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में फाटक नहीं खोले जाते तो वह सकौती में धरना देंगे। इस दौरान उन्होंने वहां लगा निर्माण कार्य का बोर्ड भी उखाड़ दिया। जिला पंचायत सदस्य सुबोध गुर्जर व सैकड़ों व्यापारी और किसान मौजूद रहे।