जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में देर रात ट्रैक्टर चोरी हो गया ट्रैक्टर मालिक ने बड़ौत कोतवाली में पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करने की मांग की। देर रात खड़खड़ी गांव में घर से 50 मीटर दूरी पर खाली प्लाट में जमील उर्फ भूरा पुत्र इब्राहिम का ट्रैक्टर रोजाना की तरह खड़ा रहता था। देर रात चोरों ने खाली पड़े प्लांट से ट्रैक्टर को चोरी कर लिया।
यह मामला सुबह जब पता चला तो ट्रैक्टर मालिक के होश उड़ गए। उन्होंने गांव के एक दर्जन लोगों को अपने साथ कोतवाली में ले जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए ट्रैक्टर को बरामद करने की मांग की। इस मौके पर आनंद, वकील, भूरा, रहीसुद्दीन, शकील, नसीम, बिल्ला, असगर, फिरोज, अखलाक, उस्मान आदि मौजूद रहे। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।