नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। मलयालम इंडस्ट्री के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गयी है। उन्नी मुकुंदन पोस्ट शेयर करते हुए बहुत बड़ा कैप्शन भी दिया हैं।
उन्नी मुकुंदन की पोस्ट की बात करें तो अभिनेता ने पीएम मोदी से मुलाकात की हैं। पीएम मोदी संग ली गयी तस्वीरें अभिनेता ने अपने आधिकारिक अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्नी मुकुंदन की यह पोस्ट वायरल हो गयी हैं।
मलयालम अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- ‘यह इस अकाउंट की सबसे रोमांचक पोस्ट है! इस मुलाकात के लिए धन्यवाद सर! 14 साल की उम्र में आपको मंच पर दूर से देखा था और तभी से आपसे मिलने का सपना सजाया। अब आखिरकार आपसे मिलने के बाद, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।’
View this post on Instagram
उन्नी ने आगे लिखा है, ‘जब किशोर उम्र में आपको देखा था तो मंच पर आपके ‘केम छो भैला’ ने सचमुच मुझे हिलाकर रख दिया! यह एक बड़ा सपना था कि मुझे आपसे मिलना है और आपसे गुजराती में बात करनी है! आखिरकार यह मुलाकात हो गई है और क्या ही शानदार अंदाज में हुई है। 45 मिनट की मुलाकात मेरी जिंदगी के बेस्ट 45 मिनट हैं। आपकी कही बातों को मैं कभी नहीं भूलूंगा और आपकी हर सलाह पर काम करूंगा! जयश्रीकृष्ण।’
तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि उन्नी मुकुंदन ने पीएम से मुलाकात के दौरान फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा एक्टर ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी पीएम मोदी को भेट की। एक्टर के इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उन्नी के फैंस उन्हें बचपन का सपना सच होने की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि उन्नी ने पीएम की केरल यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1