- बूस्टर डोज की निर्धारित समय सीमा में मिली छूट-चुनाव कर्मियों के लिए 90 दिन की शर्त लागू
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रिकॉशनरी डोज दी जाएगी। सतर्कता टीके के लिए नौ माह की समय सीमा निर्धारित थी, मगर इसमें छूट दी गयी है। जिले में मतदान प्रथम चरण में 10 फरवरी को होना है। इसके पहले ही चुनाव में ड्यूटी देने वालों को बूस्टर डोज दी जाएगी। इसके लिए यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य हैं। इसके लिए शासन ने सभी को प्रिकॉशनरी डोज दिये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कोरोना टीकाकरण की द्वितीय खुराक के बाद 39 सप्ताह की अवधि पूरी करने वाले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकॉशनरी डोज दी जा रही है। निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रिकॉशनरी डोज देने के मामले में शासन की ओर से छूट दी गयी है।
नौ माह की जगह 90 दिन की अनिवार्यता
डीआईओ ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के तहत निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रिकॉशनरी डोज की शर्तों को शिथिल किया गया है। अब नौ माह के बजाय दूसरी डोज लेने वालों को 90 दिन बाद ही प्रिकॉशनरी डोज दी जाएगी।
यह केवल निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को छूट प्रदान की गई है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर आवश्यक संशोधन किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया चुनाव ड्यूटी में तैनात चिन्हित समस्त हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को प्रिकॉशनरी डोज देने के लिए चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर सत्यापन के लिए अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
30624 को लगा कोरोना से बचाव का टीका
जनवरी के आखिरी सप्ताह में टीकाकरण की रफ्तार ने तेजी पकड़ी, मगर माह के आखिरी रविवार को गति धीमी रही। गत दिनों के मुकाबले रविवार को कम लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। कुल 30624 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन कराया है। जिले में अब तक 90 फीसदी लोगों को लक्ष्य के सापेक्ष बूस्टर डोज लगाई गई हैं।
कोरोना से बचाव के लिए पहली खुराक लेने वालों से दूसरी खुराक वालों की संख्या रविवार को भी अधिक रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि रविवार को जनपद में 15 से 17 आयु वर्ग में 2558 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12249 ने कोरोना से बचाव की पहली खुराक ली। दोनों वर्ग में पहली डोज लेने वालों की कुल संख्या 14807 और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दूसरी खुराक लेने वालों की तादाद 15321 रही।
90 फीसदी को प्रिकॉशनरी डोज
डीआईओ ने बताया कि रविवार को 496 लोगों ने प्रिकॉशनरी टीका लगवाया है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 129, हेल्थ वर्कर्स 121 और फ्रंटलाइन वर्कर्स 246 शामिल रहे। बताया कि 30 जनवरी तक जिले में 30977 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। 31 जनवरी तक 34431 डोज का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 90 फीसदी का टीकाकरण हो गया है।
48 फीसदी किशोरों को लगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक जिले में एक लाख, 16 हजार 47 युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग शामिल हैं। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 30 जनवरी तक 48 फीसदी किशोरों ने अपना टीकाकरण कराया है। जनपद में 2 लाख 41 हजार 526 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।
1.41 लाख अभी टीकाकरण से दूर
जनपद में अभी तक 94.48 फीसदी लोगों को कोरोना से बचाव की खुराक दी गई है। वहीं, दूसरी डोज लेने वाले 65.9 फीसदी लोग हैं, मगर जिले में अभी 1 लाख 41 हजार 350 लोग टीकाकरण से दूर हैं। अब तक इनको पहला टीका भी कोरोना से बचाव का नहीं लग पाया है। इसमें 18 से 44 आयुवर्ग की संख्या अधिक है। इस आयुवर्ग के 90 फीसदी को ही पहली खुराक दी गई है।