जनवाणी संवाददाता |
शामली: मंगलवार को शामली केमिस्ट एसोसिशन की ओर से जनपद और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नगर के कैराना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट प्रेसवार्ता की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नॉरकोटिक्स दवाबों की अवैध बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संगठन से जुड़े मेडिकल स्टोर संचालकों से अपेक्षा की कि वे अवैध दवा व्यापार से दूर रहें और प्रतिबंधित दवाई नॉरकोटिक्स की बिक्री अवैध रूप से न करें। मलिक ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पूर्व में पदाधिकारी रह चुके कुछ दवा व्यवसायी उन्होंने दवा व्यापारियों का अपने कार्यकाल में फार्मासिस्ट लगाने के लिए शोषण किया है।
उन्होंने अवैध वसूली की और अपना अनुचित व्यापार बढ़ाने के लिए केमिस्ट पर अनुचित दबाव बनाकर महंगें रेट पर दवाईयों की बिक्री की, ऐसे लोगों को शामली केमिस्ट एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। औषधि निरीक्षक द्वारा बिना लाइसेंस कारोबार और फार्मासिस्ट की नियमानुसार उपलब्धता को लेकर अभियान चलाया गया तो उनमें हड़कंप मचा है।
शामली केमिस्ट एसोसिशन (रजि.) के अध्यक्ष देवराज मलिक ने कहा चेताते हुए कहा कि अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक के पास औषधि विभाग की कार्यवाही में नॉरकोटिक्स की प्रतिबंधित दवाएं मिलती हैं तो उसको संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। साथ ही, किसी तरह का सहयोग नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मुकेश, आनंद संगल, नरेंद्र वत्स, जितेंद्र चौधरी, जौहर सिंह, देशराज ठाकुर, आदित्य, उमेश मित्तल, संजीव कुमार, पंवन संगल, आलोक कंसल, जितेंद्र आरोरा, संदीप, देवेंद्र, गजेंद्र, कुणाल कौशल आदि मौजूद रहे।