जनवाणी संवाददाता |
बागपत: सावन के चौथे सोमवार को पुरा महादेव में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ श्री परशुरामेश्वरम महादेव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी। सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए थे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे तक लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर चुके हैं। इस दौरान मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है।