Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Data Leak: साइबर हमले का खतरा बढ़ा, Instagram यूजर्स का डेटा लीक, तुरंत करें ये 5 जरूरी काम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साइबर सुरक्षा कंपनी Malwarebytes की एक ताज़ा रिपोर्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता को और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूज़र्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग चुका है। Malwarebytes ने बताया कि यह डेटा अब Breach Forums नामक प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक कर दिया गया है, जिससे फिशिंग और साइबर हमलों का खतरा गंभीर रूप से बढ़ सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस डेटा लीक के पीछे ‘सोलोनिक’ नाम के हैकर का हाथ है। Malwarebytes ने अपनी नियमित डार्क वेब स्कैनिंग के दौरान यह पता लगाया कि 7 जनवरी 2026 को बड़ी JSON और TXT फाइलें अपलोड की गई थीं। माना जा रहा है कि यह डेटा 2024 में इंस्टाग्राम के एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) में हुई किसी खामी का परिणाम है, जिसे स्कैमर्स ने अपनी साजिश के तहत exploit किया और डेटा चोरी कर लिया।

क्या-क्या शामिल है लीक हुए डेटा में?

राहत की बात यह है कि इस लीक में पासवर्ड शामिल नहीं हैं, लेकिन हैकर्स के पास आपकी पहचान चोरी करने के लिए पर्याप्त जानकारी पहुंच चुकी है। लीक हुए डेटासेट में निम्नलिखित जानकारी शामिल है:

यूजरनेम और पूरा नाम

ईमेल एड्रेस और अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर

यूजर आईडी और कॉन्टेक्ट डिटेल्स

फिजिकल एड्रेस का कुछ हिस्सा

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही इस डेटा में पासवर्ड शामिल नहीं हैं, फिर भी यह अत्यधिक खतरनाक साबित हो सकता है। हैकर्स इस डेटा में शामिल ईमेल और फोन नंबर का उपयोग करके टारगेटेड फिशिंग अटैक्स कर सकते हैं। वे इंस्टाग्राम या मेटा के प्रतिनिधि बनकर फर्जी लिंक भेज सकते हैं, या फिर पासवर्ड रीसेट करने का बहाना बना कर यूज़र्स के अकाउंट्स पर कब्जा करने की कोशिश कर सकते हैं।

अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत करें ये 5 काम

यदि आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं, तो बिना देरी किए इन सुरक्षा उपायों को अपना ले।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें: सिर्फ SMS के भरोसे न रहें, गूगल ऑनटेंटिकेशन या माइक्रोसॉफ्ट ऑनटेंटिकेशन जैसे एप का उपयोग करके 2FA सक्रिय करें।

पासवर्ड बदलें: अपने अकाउंट के लिए एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड सेट करें जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण हो।

संदिग्ध लिंक से बचें: अगर आपको कोई ईमेल या मैसेज आता है जिसमें अकाउंट वेरिफिकेशन या में कॉपीराइट उल्लंघन का दावा किया गया हो, तो उस पर क्लिक न करें।

लॉगिन एक्टिविटी चेक करें: इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर लॉगिन एक्टिविटी चेक करें कि कहीं कोई अंजान डिवाइस आपके अकाउंट में लॉग-इन तो नहीं है।

ईमेल की प्रामाणिकता जांचें: हमेशा ध्यान दें कि इंस्टाग्राम की आधिकारिक ईमेल आईडी के अंत में @instagram.com या @support.facebook.com ही हो।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img