जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट एरिया के अति संवेदनशील क्षेत्र तोपमान मैदान के नजदीक प्रॉपर्टी पर डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस लाख रुपये के लेन-देन का लेकर हमला किया गया था। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त दो पिस्टल तथा एक थार कार बरामद की है। हमलावरों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कैंट एरिया में पंडित दीनदयाल मैनेजमेंट कालेज के बैकसाइड में शनिवार की शाम कार सवार बदमाशों ने थार में सवार प्रॉपर्टी डीलर अक्षय भारद्वाज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। इत्तेफाक से अक्षय भारद्वाज की जान बच गई थी। अक्षय भारद्वाज की ओर से लालकुर्ती थाने में अपने पूर्व पार्टनर आदर्श चौधरी निवासी गांव फिटकरी, थाना इंचौली तथा 3-4 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में घटना के खुलासे की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी नगर आशुतोष सिंह की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर अक्षय भारद्वाज पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के आरोपी तीन हमलावरों को रविवार की रात करीब 1.20 बजे लालकुर्ती क्षेत्र के बूचड़ी रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आदर्श चौधरी पुत्र पुष्पेंद्र निवासी एफ-490 गंगानगर, शिवम चौधरी उर्फ भूरा पुत्र विकास निवासी ग्राम जमालपुर, थाना इंचौली और विकास चौधरी पुत्र वीरेद्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर नारायण, थाना किठौर शामिल हैं। पुलिस ने विकास चौधरी के पास से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस, आदर्श चौधरी से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा विकास चौधरी से घटना में प्रयुक्त थार रोक्स बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, एप्पल का एक मोबाइल बरमाद किए हैं। शिवम चौधरी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर व लालकुर्ती, आदर्श चौधरी पर गौतमबुद्धनगर व लालकुर्ती तथा विकास चौधरी के खिलाफ लालकुर्ती में एक मामला दर्ज है।
अक्षय का रास्ता रोककर किया गया था हमला
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया िकविकास चौधरी उर्फ भूरा, आदर्श चौधरी तथा विकास चौधरी 24 मई की शाम पांच बजे महिंद्रा थार रोक्स कार में सवार हुए। उसके बाद तीनों ने अपनी थार में सवार अक्षय भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गांव नंगला ईसा, थाना इंचौली का मेरठ से आते हुए पीछा किया। जब वह कैंट क्षेत्र में तोपखाना ग्राउंड के पास पहुंचा तो उसका रास्ता रोककर उस पर ताबड़तोड़ 5-6 राउंड फायरिंग कर दी। हमला कर आरोपी फरार हो गए।
10 लाख रुपये के लेन-देन का था विवाद
एसपी सिटी ने बताया कि अक्षय भारद्वाज व आदर्श चौधरी पाटर्नरशिप में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते थे। कुछ समय पहले उनके बीच एक प्लाट को लेकर विवाद हो गया। अक्षय भारद्वाज, आदर्श चौधरी पर अपने 10 लाख रुपये बता रहा था, जो वह दे नहीं रहा था। इस हमले से पहले 23 मई को आदर्श चौधरी ने गंगानगर थाने पर तहरीर देकर अक्षय भारद्वाज पर अपने ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि अक्षय भारद्वाज पर हमला कर दिया गया।
गंगानगर पुलिस की भूमिका की जांच
पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आदर्श चौधरी ने 23 मई को अक्षय भारद्वाज तथा उसके पिता सत्यप्रकाश के द्वारा थार से पीछा करने तथा हमले की आशंका जताई थी। साथ ही, बाप-बेटे द्वारा उसके प्रॉपर्टी डीलर के आॅफिस में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाते हुए गंगानगर थाने पर तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस जांच ही कर रही थी कि अक्षय भारद्वाज पर हमला हो गया। एसपी ने बताया कि मामले में गंगानगर पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी। साथ ही, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।