Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

सीएसआईआर नेट की परीक्षा में तीन गिरफ्तार

  • सुभारती विवि में परीक्षा के दौरान एसटीएफ का छापा, तीन गिरफ्तार
  • एसटीएफ के एडीजी को मिला था सीएसआईआर नेट परीक्षा में धांधली का इनपुट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी एसटीएफ और एजेंसी की मेरठ यूनिट ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा में नकल की सूचना पर शुक्रवार को एनएच-58 स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी पर छापा मारा। मौके से टीसीएस के तीन कर्मचारी नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए। एसटीएफ के अफसर भारी पुलिस फोर्स लेकर छापा मारने पहुंचे। उनके साथ अपनी फील्ड यूनिट के अलावा स्थानीय पुलिस भी थी।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से सुभारती के प्रशासन में ऊपर से लेकर नीचे तक हड़कंप मचा हुआ है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दाग अभी धुले भी नहीं थे कि शुक्रवार को सीएसआईआर नेट में सेंधमारी की बुरी खबर आ गई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि कार्रवाई के दौरान एसटीएफ के अफसरों को सर्वर रूम में टीसीएस के एक कर्मचारी के पास मोबाइल मिला, परीक्षा के दौरान मोबाइल रखे जाने की मनाही है। जांच पड़ताल के बाद इस मोबाइल में एसटीएफ के अफसरों ने 15 परीक्षार्थियों के रोल नंबर और उनके सिस्टम के आईपी एड्रेस भी पकड़ा। तीनों कर्मचारियों हिरासत में लेकर एसटीएफ की टीम वहां से निकल गयी।

कंप्यूटर सेंटर से सॉल्व कराया जा रहा था प्रश्न पत्र

सीएसआईआर नेट का प्रश्न पत्र नकल माफिया एक कंप्यूटर सेंटर पर बैठकर साल्व करा रहे थे। लेकिन उनका फुल फ्रुफ प्लान एसटीएफ की तेजतर्रार निगाहों से बचा ना रह सका। नकल माफियाओं ने पेपर साल्व कराने के हाई कम्प्यूटर टेक्ननॉलाजी का यूज किया था। उन्होंने एनीडेक्स के माध्यम से सर्वर रूम से अपने तार जोडेÞ हुए थे। सीएसआईआर नेट का प्रश्न पत्र सॉल्व कराने वालों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो जहां चाहे जब चाहें किसी भी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक कराकर दूर कहीं भी बैठकर साल्व करा सकते हैं।

इन्हीं तमाम बातों को लेकर शुक्रवार को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने सुभारती पर छापा मारकर टीसीएस के तीन कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया। वहीं, दूसरी ओर सुभारती ने इस पूरे प्रकरण से खुद को अलग कर लिया है। यूनिवर्सिटी के एडिशन रजिस्ट्रार सैय्यद जफर हुसैन का कहना है कि एग्जाम करने वाली संस्था टीसीएस को किराए पर केवल लैब भर दिया गया था। इसके अलावा कोई और सरोकार सुभारती का नहीं। जो कुछ हुआ है उसके लिए पूरी तरह से टीसीएस की जिम्मेदार है।

ऐसे अंजाम दिया आपरेशन

एनसीआईआर नेट परीक्षा के दौरान सुभारती पर छापा और तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी होने तक पूरा आॅपरेशन टॉप सीके्रट था। गिनती के कुछ लोगों को इसकी जानकारी शेयर की गयी थी। सूत्रों ने जानकारी दी है कि दरअसल, एसटीएफ के चीफ व एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को सीएसआईआर नेट परीक्षा में धांधली का इनपुट मिला था।
इस इनपुट के बाद जब सुभारती पर छापा मारा गया तो जांच से पता चला कि एग्जामिनेशन लैब के सर्वर से छेड़छाड़ की गयी है।

इसके बाद ही मौके पर मौजूद यूनिट ने टीसीएस के तीन कर्मचारियों उस्मान व अरुण शर्मा तथा अन्य एक को हिरासत में ले लिया गया। सर्च के दौरान एग्जमिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के लिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला। सर्वर रूम में दो लेपटॉप मिले। इनमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेल टूल डाउन लोड था। अरुण नाम के कर्मचारी के पास एक मोबाइल था। इसमें चार परीक्षार्थियों के नाम सेव थे।

इन परीक्षार्थियों के मोबाइल का आईपी एड्रेस सेंटर के बाहर बैठे एक शख्स को शेयर गया गया था। इस शख्स ने ही परीक्षार्थियों को स्क्रीन शेयर की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनके प्रश्नपत्र को आउटर में एक सॉल्वर हल करा रहा था। एसटीएफ सुभारती से दो लैपटॉप व एक मोबाइल बरामद किया। 25 जून को भी पहली और दूसरी पॉली के एग्जाम में सीएसआईआर नेट की परीक्षा हुई थी। जांच के दौरान 11 परीक्षार्थियों के नाम मोबाइल की डिलीट फाइल में मिले।

फर्स्ट शिफ्ट के पेपर में धांधली

सीएसआईआर नेट का शुक्रवार को दो पाली में पेपर होना था। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक थी। पेपर शुरू हो चुका था। लखनऊ एसटीएफ ने फील्ड यूनिट को साथ लेकर सुभारती पर दबिश दी। दूसरी पाली का पेपर तीन बजे से शाम छह बजे तक होना था। एसटीएफ के अफसरों ने यहां से पुराना सर्वर भी कब्जे में ले लिया। हालांकि टीसीएस से दूसरा सर्वर मंगाकर परीक्षा शुरू करा दी गयी। दूसरी पाली का तीन से शाम छह बजे तक वाली परीक्षा भी करा दी गयी है।

एनटीए ने टाल दी थी परीक्षा

एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने एक आधिकारिक सूचना के जरिए परीक्षा की नई तारीख जारी की थी। नयी सूचना के तहत 25, 26 व 27 जुलाई को यह हो रही है। बताया गया है कि रि-एक्जाम शेड्यूल के मुताबिक 25 जुलाई को अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन, प्लेनेट्री साइंसेज ओर फिजिकल साइंसेज की परीक्षा हुई है। 26 जुलाई को मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा हुई, जबकि 27 जुलाई को लाइफ साइंसेज और केमिकल साइंसेज की परीक्षा होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img