- सिविल लाइन पुलिस ने 500 और सदर पुलिस ने 15 प्लेट बरामद की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: फर्जी तरह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वालों शहर में जाल फैला लिया है। शुक्रवार को देर रात सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 और सदर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर 15 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें बरामद की है। तीनों दुकानदार मेरठ और बाहर के जनपदों में आर्डर पर सप्लाई करते थे।
सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सम्राट पैलेस निवासी तनुज अग्रवाल और पुरानी मोहनपुरी निवासी श्री राज को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से 500 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें बरामद की गई है। इन लोगों ने बुद्ध विहार में फैक्ट्री लगा रखी थी। पूछताछ में बताया कि वे लोग 300 रुपये में एक प्लेट बनाकर बेचते है।
नंबर प्लेट बेचने वाले इसे चार से पांच सौ रुपये में बेचते थे। दोनो आरोपी मेरठ के अलावा लखनऊ, दिल्ली, बरेली आदि जगहों के आर्डर लेते थे। यह लोग फर्जी तरह से होलोग्राम बनाकर प्लेट बनाते थे। सदर थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि उन्होंने थापर नगर निवासी संदीप पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 हाई सिक्योरिटी प्लेटें बरामद की है। वहीं इस तरह के फर्जीवाड़ा करने वालों की तलाश की जा रही है।