Wednesday, June 25, 2025
- Advertisement -

तीन गोकश गिरफ्तार, 2.5 कुंतल मांस बरामद

  • पुलिस ने मीट की दुकानों पर भी चलाया अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नवरात्रों के दिनों में भी गोकशी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि पुलिस ने नवरात्रों के दिनों में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मीट दुकानें भी बंद कर रखी है। सोमवार को पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घंटे वाली गली में गोकशी की सूचना पर छापेमारी कर तीन गोकशों को गिरफ्तार किया है।

शहर में इस वक्त पशु कटान के लिए कोई कमेला नहीं है। मीट की दुकान करने वालों को एक निर्धारित मात्रा में मीट काटने की अनुमति है। इसके बावजूद लोग अवैध तरीके से घरों में ही पशुओं का कटान करते रहते है। लोगों की मानें तो अधिकांश कटान पुलिस सेटिंग से ही चल रहा है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अवैध कटान का बड़ा केंद्र बन चुका है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पिलोखड़ी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि श्यामनगर स्थित घंटे वाली गली में नदीम पुत्र युनुस कुरैशी उर्फ बादल के मकान के पास दो मकानों में अवैध तरीके से गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त मकानों की घेराबंदी की तो वहां गोकशी होती मिली। पुलिस को देख गोकशी करने वाले मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया और छह आरोपी फरार हो गए।

मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में 2.5 कुंतल गोमांस और उनके अवशेषों के अलावा औजार बरामद किए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने ले गई और मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिया। इसके बाद पुलिस ने आसपास की मीट की दुकानों पर भी गोमांस के लिए चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के चेकिंग अभियान से श्यामनगर में पूरा दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बाजोट में गोकशी पर हंगामा

परतापुर: थाना क्षेत्र में बाजोट गांव के जंगल स्थित झाड़ियों में गोकशी को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। परतापुर व ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेषों को जमीन में दबवा दिया। बाजोट गांव के जंगल में गोकशी की सूचना पर हिंदू जागरण मंच युवा के महानगर अध्यक्ष अर्पित उर्फ गुड्डू भूड़बराल सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे और गोकशी करने वालों की पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने डाक्टरी सैंपल लेने के बाद अवशेषों को जमीन में दबवा दिया और हिंदू संगठनों को आश्वस्त किया कि जल्द ही गोकश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

गोकशी की सूचना पर छावनी बना गांव नंगला हरेरु

गोकशी का मामला पकड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार को दोपहर ग्राम नंगला हरेरु में भारी फोर्स के साथ दबिश देकर पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा उठाए गए पिता-पुत्र अबसे पूर्व गोकशी के मुकदमे में वांछित रहे हैं।
सोमवार को पुलिस ने गोकशी का मामला पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया।

दिनभर पुलिस भागदौड़ में लगे रही। पुलिस ने दोपहर के समय गांव नंगला हरेरु में भारी फोर्स के साथ घेराबंदी करके वाहिद कुरैशी के मकान पर दबिश दी। इस दौरान पूरा गांव छावनी में तब्दील नजर आया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस घर से वाहिद तथा उसके पुत्र मतीन को उठाकर ले गई। बता दें कि वर्ष 2019 में पुलिस द्वारा एक लग्जरी गाड़ी में गो मांस पकड़ा गया था।

तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में वाहिद व उसके पुत्र मतीन सहित आधा दर्जन लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। गो मांस के साथ पकड़ी गई गाड़ी अमित के नाम थी। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस गोकशी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि आसाम में गोवंश तस्करी के कारोबार से जुड़े फलावदा के एक पूर्व सभासद सहित अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

सोमवार को नंगला हरेरु में की गई छापेमारी से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गोकशी का प्रयास कर रहे हैं लोगों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Closing Share Market: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, संघर्ष विराम से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वगात और...

Tech News: Google का नया AI Mode भारत में लॉन्च, अब सर्च होगा और स्मार्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Ashadha Amavasya 2025: इस आषाढ़ अमावस्या पर न करें लापरवाही, ये 5 काम बदल सकते हैं भाग्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest JOB: SBI में PO के 541 पदों पर भर्ती शुरू, इस दिन से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img