Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

मथुरा में सड़क हादसों में गई तीन की जान, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मथुरा में शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, वहीं नंदगांव में एक ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना महावन क्षेत्र में माइलस्टोन 118 के पास तीन वाहन टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

नंदगांव में महिला को ट्रक ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

मथुरा के नंदगांव कांमा रोड पर एक तेज गति से आते ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले तो नंदगांव कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया। बाद में उन्होंने पुलिस चौकी के सामने तिराहे पर जाम लगा कर कोसी बरसाना तथा कोसी कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया।

शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे कमला पत्नी अमरचंद (43) निवासी छाजू थोक, नंदगांव गोबर डाल कर घर लौट रही थी। इसी दौरान गिडोह चौराहे पर रोड क्रॉस करती महिला को कोसी की तरफ से तेज गति से आते ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन सन्तुष्टि के लिए महिला को कोसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो नंदगांव कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया । बाद में पुलिस चौकी के सामने तिराहे पर जाम लगा कोसी बरसाना तथा कोसी कांमा रोड को अवरुद्ध कर दिया। स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों की हैं पांच मांगें

नंदगांव कांमा रोड पर पूर्व में हुई घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सुरक्षा के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से ब्रेकर तथा बाईपास की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को मामला शांत करने के लिए हर बार आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन मांगें नहीं मानी जाती हैं। इस बार स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

ये हैं मांगें

मृतका के परिजन को सरकारी नौकरी, 50 लाख मुआवजा, 50 मीटर के अंतराल पर कांमा रोड पर आबादी में स्पीड ब्रेकर, बाईपास और ओवरलोड वाहनों पर रोक।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता | सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो...

Meerut News: बस 15 दिन और, दौड़ने लगेंगी नमो भारत व मेरठ मेट्रो

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: देश में पहली बार एक ही...
spot_imgspot_img