- भिड़ंत के बाद पलट गया था थ्रीव्हीलर जिसमें दबे यात्री
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: बाबरी के निकट तेज गति से जा रहे बाइक सवार की थ्रीव्हीलर में हुई जोरदार भिड़ंत के बाद थ्रीव्हीलर पलट गया। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि चार-पांच यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बाबरी पुलिस ने घायलों को शामली सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराडा निवासी रईस पुत्र अनवर गांव रविवार सवेरे कैडी से अपने थ्रीव्हीलर में बुटराडा बस स्टैंड के लिए सवारियां भरकर रवाना हुआ था। जैसे ही थ्रीव्हीलर चालक रईस सवारियां लेकर बाबरी थाने से आगे बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तो अचानक सामने से आए तेज रफ्तार बाइक सवार की थ्रीव्हीलर में जोरदार भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि थ्रीव्हीलर पलट गया और चालक समेत एक अधेड उसके नीचे दब गया जबकि अन्य यात्री भी दूर जाकर गिरे। जबकि बाइक सवार भी बाइक काफी दूर जाकर गिरकर घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने थ्रीव्हीलर को सीधा किया और उसके नीचे से चालक व अधेड व्यक्ति को निकाला जबकि अन्य घायलों को भी सड़क से उठाकर किनारे किया।
वहीं सूचना पर बाबरी थाना पुलिस वहां पहुंची और घायलों को लेकर शामली सीएचसी पहुंची जहां पर चिकित्सकों ने अधेड को मृत घोषित कर दिया।अधैड़ की निशाख्त मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव सांझक निवासी फेरू पुत्र नकली सिंह के रूप में हुई।
वहीं थ्रीव्हीलर में सवार चालक रईस निवासी बुटराडा, यात्री संगीता पुत्री छत्रपाल निवासी कैडी, राधा, सुदेश के अलावा भी कई लोगों को चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दी गई। जबकि चालक थ्रीव्हीलर चालक रईस और बाइक सवार मनोज निवासीगण बुटराडा को गंभीर हालत के चलते हायर सैंटर रैफर कर दिया गया।
बाबरी थाना प्रभारी नेमचंद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही घायलों को उनके परिजन हायर सैंटर ले गए थे। देर शाम तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी।