Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

यूपी, दिल्ली के बीच खेला रोमांचकारी मुकाबला

  • कूच बिहार ट्राफी : पहली पारी में 168 गेंदों पर 74 रन बनाकर पर्नव पंत, 7 रन बनाकर यशवर्धन रहे नोटआउट
  • दिल्ली की ओर से अािदत्य भंडारी ने 117 गेंदों पर 98 रनों की धमाकेदार पारी
  • उप्र की टीम के बोलर यासीन खान ने 3 विकेट चटकाए और हितेश व आदित्य को एक विकेट चटकाकर संतोष करना पड़ा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भामाशाह पार्क के मैदान पर शुक्रवार को अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश व दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 6 विकेट खोकर 87 ओवर में 272 रन बनाए। वहीं, प्रतिद्वंद्वी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट चटकाकर बेहतर प्रदर्शन किया। बॉलर यासिर खान ने पहले दिन के मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। आज दूसरे दिन का मुकाबला करीब साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

18 1

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) ने उप्र क्रिकेट एसोसिएशन को कूच बिहार ट्रॉफी कराने की मैजबानी सौंपी गई है। शुक्रवार को जिले के भामाशाह पार्क में खेले जा रही अंडर-19 के पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश व दिल्ली के बीच खेला गया। मुकाबले के पहले दिन क्रिकेट ट्राफी का पहला मुकाबला करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुए। जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

वहीं, उत्तर प्रदेश की टीम ने गेंदबाजी की और पहले दिन छह विकेट लिए। वहीं दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 ओवरों में 6 विकेट खोकर 272 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की टीम ने आॅपनिंग में सिद्धार्थ जॉन व यश भाटियां को उतारा। लेकिन सिद्धार्थ शुरूआती पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 21 रन ही बना पाए और यश ने 13 गेंद खेलते हुए 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरे नंबर के खिलाड़ी पृथ्वी राज खन्ना 9 गेंद गवांकर शुन्य पर आउट हुए। वहीं रोनक बघेला जो दिल्ली की टीम के कप्तान है।

17 1

इन्होंने पहले दिन की पारी खेलते हुए 94 गेंद पर 29 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वहीं, सौरभ बेशवाल 73 गेेंद खेलकर 26 रन बनाकर बोल्ड हो गए। पर्नव पंथ ने 168 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए नोटआउट रहे। उनके सहयोगी आदित्य भंडारी ने उनका साथ देते हुए यशवीर को धोते हुए 117 गेेंदों पर रोमांचकारी पारी खेलते हुए 98 रन बनाकर कैंच आउट हो गए। साथ पहले दिन की पारी खेलते हुए यशवर्धन ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर नोटआउट रहे।

वहीं, उत्तर प्रदेश की टीम ने गेंदबाजी करते हुए हितेश ने एक विकेट, यासिर खान ने पहले दिन के मुकाबले में तीन विकेट लिए। इसके अलावा आदित्य कुमार सिंह को एक विकेट लेकर ही संतोष करना पड़ा। वहीं, बॉलर निर्देश कुमार, शुभम मिश्रा, यशु प्रधान एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img