Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

गणतंत्र दिवस: जमीन से आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा

  • चार जोन और 15 सेक्टर में बांटा शहर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए रहेगी आरएएफ और पीएसी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गणतंत्र दिवस को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। आतंकी इनपुट को देखते हुए 26 जनवरी तक शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पश्चिमी यूपी में सुरक्षा संबंधी आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कड़े निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसी ने वेस्ट यूपी के जिलों में लगातार नजर रखे हुए हैं।

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने जनपद के एसएसपी व एसपी और सीओ और थाना प्रभारियों को सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी के साथ आरएएफ भी तैनात रहेगी।

एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि सभी सीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर रोज सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग करेंगे और शाम को पैदल मार्च निकाला जाएगा। बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों को लेकर पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली, कैंट, ब्रह्मपुरी, सिविल लाइन सर्किल के अनुसार जोन में बांटा गया है और पांचवां जोन, जिसमें मोदीपुरम व कंकरखेड़ा को रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो कंपनी पीएसी व एक कंपनी रैपिड ऐक्शन फोर्स को भी लगाया जाएगा। ड्रोन कैमरे से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजरे रखी जाएगी। किसानों के दिल्ली कू च करने को लेकर अलर्ट रहेगा। परतापुर सीमा पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। लगातार किसानों से अधिकारी वार्ता कर रहे हैं।

एलआईयू, आईबी ने खंगाले शहर के होटल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतर्कता बरतते हुए शनिवार को एलआईयू और आईबी की टीम ने शहर के होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई होटलों में खामियां मिलने पर अफसरों ने होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाई। एलआईयू और आईबी की टीम ने बेगमपुल और दिल्ली रोड स्थित कई होटलों में आकस्मिक चेकिंग की।

इस दौरान नवीन होटल, ग्रीन होटल, रंजीत होटल, लाभ महल होटल, करनैल होटल, मयूर होटल और अन्य कई होटलों में ठहरे मुसाफिरों से पूछताछ की गई। इसके साथ उनकी आईडी आदि चेक की गई। मयूर होटल के रजिस्टरों में खामियां मिलने पर अधिकारियों ने होटल के स्टाफ को आड़े हाथ लिया। इसके साथ होटल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस की कार्रवाई के चलते होटल में ठहरे मुसाफिरों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु हाथ नहीं लगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

संकट में बसपा का राष्ट्रीय दर्जा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर देश की राजधानी...

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img