Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

टीना दत्ता की हुईं घर में वापसी, शालीन भनोट को लगाई फटकार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के बीते वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस दफा टीवी सीरियल अभिनेत्री टीना दत्ता को घर से बेघर किया गया था। अदाकारा टीना दत्ता का ये बेहद शॉकिंग इविक्शन रहा। जिसके बाद घर का हर सदस्य हैरान था। टीना दत्ता को शालीन भनोट के एक फैसले ने घर से बाहर का रास्ता दिखवाया था।

बिग बॉस के मेकर्स ने शालीन भनोट के सामने एक ऑप्शन रखा था। जिसके तहत वो बर्जर बचाकर टीना दत्ता या फिर सुंबुल तौकिर खान में से किसी एक को बचा सकते हैं। मगर उनके इस फैसले से बिग बॉस 16 के विनर की प्राइज मनी 25 लाख रुपये घट जाएगी। अगर वो बर्जर नहीं बजाते हैं तो दोनों में से किसी एक का इविक्शन कंफर्म था।

अब शालीन भनोट ने समझदारी भरा फैसला उठाते हुए बजर नहीं बजाया। जिसका खामियाजा टीना दत्ता को भुगतना पड़ा और वो घर से बेघर हो गईं। मगर यहां बिग बॉस खेल खेल गए। बिग बॉस अब टीना दत्ता के इविक्शन के 24 घंटे के अंदर ही दोबारा उन्हें घर में लाने की कोशिश में हैं।

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शालीन श्रीजिता से कह रहे हैं कि टीना उन्हें कुछ खास पसंद नहीं थी और वह शो के बाहर उनसे बात भी नहीं करेंगे। इतने में ही बिग बॉस ने फिर से शालीन को मौका दिया कि वह 25 लाख की प्राइज मनी को घटाकर टीना की घर में दोबारा वापसी करा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने 25 लाख देकर टीना की वापसी की बात मान ली।

शो में वापसी करते ही टीना ने शालीन की बैंड बजानी शुरू कर दी और वह उनपर जमकर बरसीं। टीना शालीन से कहती हैं, ‘अब मैं वापस आ गई हूं, मेरे जाने के बाद तुम डांस कर रहे थे। और अगर तुम एक दोस्त के नहीं हो सकते तो किसी के नहीं हो सकते।’ अब आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि शालीन और टीना के बीच आगे क्या होगा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में बरस रहे हैं बदरा, पढ़िए कब तक होगी बरसात

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ...

आज होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार, स्मारक बनवाएगी केंद्र सरकार

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह...
spot_imgspot_img