- पीड़ित युवती के परिजनों ने अपने घर पर चस्पा किया यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड
- पीड़ित युवती ने जांच के लिए पहुंचे दरोगा पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप
जनवाणी ब्यूरो |
कोतवाली देहात: युवती के साथ आए दिन छेड़छाड़ व मारपीट से तंग आकर परिवार वालों ने गांव से पलायन करने के लिए घर की दीवार पर यह घर बिकाऊ है का बोर्ड चस्पा कर दिया।
युवती ने जांच के लिए आए दरोगा पर भी अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने डीएम व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव के परिवार ने धर्म विशेष के लोगों पर अपनी पुत्री के साथ आए दिन छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि दो दिन पूर्व उनकी पुत्री गोबर डालने के लिए कूड़ी पर जा रही थी, तभी धर्म विशेष के लोगों ने पर उसके साथ छेड़छाड़ की व विरोध करने पर मारपीट की।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि वह पहले भी कई बार पुलिस से मामले की शिकायत कर चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। पुलिस आरोपियों से हमसाज हो गई है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।
इसी चलते उनके परिजनों को गांव से पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ितों ने पुलिस व आरोपियों से तंग आकर घर की दीवार पर यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है।
पीड़ित युवती का कहना है कि तहरीर पर जांच करने के लिए हल्का दरोगा भारी पुलिस बल के साथ गांव आए थे और दरोगा ने उस पर अश्लील फब्तियां कसीं। पीड़ित ने डीएम व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
सीओ प्रभात कुमार का कहना है कि दो परिवारों में आपसी विवाद का मामला है। जल्द ही पटाक्षेप हो जाएगा।