Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

ITBP Jobs: आईटीबीपी में इन पदों पर आवेदन करने का अखिरी मौका आज,यहां जाने पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अ​भिनंदन है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन भर्ती के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। उम्मीदवार जो आईबीपी में नौकरी के लिए इच्छुक हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आज ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल ड्रेसर पशु चिकित्सा और कांस्टेबल पशु परिवहन और केनेलमैन 2024 भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी यहां पढ़ें। पात्र उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in. पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन करें।

आवेदन शुल्क?

  • यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 100 रुपये
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और ई-सर्विसमैन- शुल्क में छूट
  • अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

उम्र सीमा?

हेड कांस्टेबल के पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं कांस्टेबल पद के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

पद पदों की संख्या

  • हेड कांस्टेबल 9
  • कांस्टेबल एनिमल अटेंडेंट 115
  • कांस्टेबल केनलमैन 4
  • कारपेंटर 71
  • पेंटर 52
  • राजमिस्त्री 64
  • इलेक्ट्रिशियन 15

शैक्षणिक योग्यता

हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटनरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास हो। साथ ही पशु चिकित्सा या पशुधन प्रबंधन विषय से संबंधित न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का नियमित पैरा वेटनरी कोर्स या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए। कांस्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया और वेतन?

आवेदकों को इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट देना होगा। पहले इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। हालांकि इसकी तिथि अब तक तय नहीं हो सकी है। वहीं सैलरी में हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी पद पर 24 हजार से 81 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं एनिमल ट्रांसपोर्ट पद की सैलरी 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये महीने तक है। वहीं कांस्टेबल केनलमैन की सैलरी महीने के 21 हजार से लेकर 69 हजार रुपये है।

ऐसे करें आवेदन?

  • आईटीबीपी पशु चिकित्सा स्टाफ रिक्ति 2024 के लिए आवेदन जमा करने के लिएनीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
  • आधिकारिक पोर्टल itbplice.nic.in खोलें।
  • यदि आपने पहली बार पंजीकरण कराया है, तो ऐसा करने के लिए पंजीकरण आइकन का चयन करें।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं और आवेदक के विवरण के साथ साइन इन करें।
  • आईटीबीपी ड्रेसर पशु चिकित्सा आवेदन को अच्छी तरह से भरें और सभी आवश्यक फाइलें संलग्न करें।
  • आवेदन के लिए शुल्क भुगतान की प्रक्रिया करें।
  • आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img