Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

दूसरी मेरिट से एडमिशन का आज अंतिम दिन

  • फिर ओपन मेरिट की बारी, यूजी के 30 कोर्सों में अब तक हो चुके हैं 43 हजार से अधिक एडमिशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेजों मे दूसरी मेरिट से एडमिशन की आज अंतिम तिथि है। इसके बाद ओपन मेरिट जारी होगी। कॉलेजों में छात्र-छात्राएं आॅफरलेटर जमा करेंगे, जिसके बाद मेरिट आएगी। कैंपस-कॉलेजों में यूजी के 30 कोर्सों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। इनमें एक लाख 40 हजार से अधिक सीटें हैं।

शनिवार शाम तक कॉलेजों में सिर्फ 43137 एडमिशन हुए हैं। विवि दो मेरिट जारी कर चुका है। दूसरी मेरिट से एडमिशन की सोमवार को अंतिम तिथि है। अब विवि ओपन मेरिट जारी करेगा। ओपन मेरिट के लिए सोमवार को कॉलेजों को गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी। छात्र-छात्राएं खाली सीटों वाले कॉलेजों में आॅफरलेटर जमा कराएंगे, जिसके बाद मेरिट बनाकर जारी की जाएगी।

जिस तरह से कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उसके चलते कम से कम तीन ओपन मेरिट जारी करनी होंगी। अभी तक कोर्सोंवार एडमिशन की बात करें तो सबसे ज्यादा एडमिशन बीए में हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीकॉम और तीसरे नंबर पर बीएससी शामिल है। सेल्फ फाइनेंस कोर्सों में सबसे कम एडमिशन हो रहे हैं, ऐसे में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में इस बार भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह सकती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img