जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज पीएम मोदी ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव का उद्घाटन दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, शिल्प, खान-पान, वाणिज्य और पारंपरिक कला को प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें कि ‘आदि महोत्सव’ में अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के अनुरूप जनजातीय समुदायों द्वारा उगाए जाने वाले श्रीअन्न का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जाएगा।
‘आदि महोत्सव’ जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ लिमिटेड (ट्राइफेड) की वार्षिक पहल है। इस वर्ष इसका आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में किया जा रहा है। कार्यक्रम में 200 स्टॉल के माध्यम से देशभर के जनजातीय समुदायों की समृद्ध और विविधतापूर्ण धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में लगभग एक हजार जनजातीय शिल्पकार हिस्सा लेंगे।