दिनांक- 8 अगस्त -2023 ई-दिन-मंगलवार -सूर्यदेव- दक्षिणाय-में विक्रमी-संवत-2080 शाके1945 -देशी-महिना संक्रान्ती से 24 श्रावण (अधिक-अशुद्ध) श्रावण -कृष्ण- पक्ष-(द्वितीय) —8 अष्टमी–तिथि-अगले दिन सुबह–3-53 बजे तक रहेगी। भरणी नक्षत्र अगले दिन सुबह–1-32 बजे तक रहेगा। गंण्ड योग रहेगा। चंन्द्रमा–मेष राशि में ही रहेगी। राहु—बृहस्पति—-(मेष)– राशि -में–केतु—(तुला)–राशि में– मंगल देव –बुध देव—(सिंह) –राशि-में –शनिदेव—(कुम्भ) — राशि में –शुक्रदेव–सूर्य देव—-(कर्क) –राशि में राहुकाल– अपराह्नकाल 3.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
