Sunday, October 20, 2024
- Advertisement -

दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला आज, खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

  • भामाशाह क्रिकेट मैदान पर दिल्ली और यूपी टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को बहाया पसीना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली और यूपी टीम के बीच भामाशाह क्रिकेट मैदान पर आज मुकाबला होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शनिवार को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के लिए अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपना जमकर पसीना बहाया। रविवार को दोनों टीमों खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा, जो चार दिन तक चलेगा। एक दिन में 90 ओवर खेले जाएंगे।

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के लिए यूपी और दिल्ली टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है। आज यह खिलाड़ी भामाशाह क्रिकेट मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने कोच विक्रम जीत मलिक के नेतृत्व में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया। इस मौके पर यूपी की टीम में शामिल मेरठ निवासी समीर रिजवी ने भी जमकर बल्लेबाजी की। पिछले मैच में वह अपनी दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। एक में 8 और एक में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ऐसे में दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में समीर रिजवी की नजर एक अच्छी पारी खेलने पर होगी। वहीं यूपी के अन्य बल्लेबाजों आदर्श, रितुराज शर्मा, मानव सिंधु, शोएब, कप्तान आराध्य आदि ने अभ्यास किया। वहीं आॅलराउंड और पिछले मैच के हीरो 9 विकेट लेने वाले शुभम मिश्रा ने भी शनिवार को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी खूब अभ्यास किया। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों रोहित द्विवेदी, प्रशांतवीर, कुणाल, अजय आदि गेंदबाजों ने भी क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी का अभ्यास किया। यूपी ने करीब दो घंटे तक अभ्यास किया।

इसके बाद दिल्ली की टीम ने चीफ कोच शंकर सैनी के नेतृत्व में अभ्यास किया। इस दौरान टीम के कप्तान व बल्लेबाज हार्दिक शर्मा, आयुष, मयंक, प्रियांश, रौनक वघेला, दिविज मेहरा, अखिल चौधरी, अर्पित राणा आदि ने अभ्यास किया। पिछले मैच में रौनक ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम में खिलाड़ी यशोवर्धन, रोहित, रितुराज, कुनाल, प्रशांतवीर, समीर रिजवी, मानव सिंधु, काव्य, ऋषभ बंसल, आदर्श सिंह, अजय कुमार, आराध्य यादव शामिल है,

जबकि दिल्ली टीम में हार्दिक शर्मा, आयुष, सुजल, अर्पित राणा, प्रियांश, मयंक, कर्ण, क्रिष, दिविज मेहरा, अनंत, यतीश, प्रतीक, अखिल चौधरी, श्रेयांश, रौनक, अग्रिम, युगल शामिल है। अब देखना होगा कि आज होने वाले मैच में कौन सी टीम के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम की मनमानी

चारों ओर सरधना की सड़कों को खोदकर छोड़ा,...

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग दोहराई

कलेक्ट्रेट में धरना, हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष...

सुहागिनों की हथेलियों पर सजी साजन के नाम की मेहंदी

करवाचौथ आज, सुहागिनें पति की दीघार्यु के लिए...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here