Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

  • मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई अफसरों की कुंभकर्णी नींद टूटने का इंतजार
  • टॉयलेट सुविधा तक नहीं सिवाया टोल प्लाजा पर अनट्रेड स्टाफ बना मुसीबत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएच-58 पर भारी भरकम टोल वसूलने वाली एनएचएआई के अफसर सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। एनएच-58 जहां सिवाया में एनएचएआई टोल से प्रतिदिन भारी भरकम रकम की वसूली गाड़ी वालों से करती है, देश के प्रमुख हाइवे में शुमार किया जाता है, लेकिन जब सुविधाओं की बारी आती है तो इस मामले में एनएचएआई अफसरों को ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा ही खराब रहा है। एनएचएआई के इस एरिया के अफसर भले ही बदले हों, लेकिन जो बदइंतजामी के हालात बने हुए हैं। वो नहीं बदले। बल्कि दशा बद से बदतर हो चुकी है।

अफसरों की बात करें तो इसके लिए जिम्मेदार अफसरों को इतनी फुर्सत नहीं कि हाइवे का मौका-ए-मुआयना करें। जाकर देंखे कि कहां और क्या परेशानी है। समस्याओं की बात करें तो सबसे बुरा हाल सर्विस रोड का है। यहां की सर्विस रोड हादसों को दावत देती नजर आ रही है। इसके बाद भी ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला। एनएचएआई का ध्यान टोल वसूली पर तो है, लेकिन इसकी एवज में दी जाने वाली सर्विस से कोई सरोकार नजर नहीं आता। लापरवाही का आलम ये है कि टोल है, लेकिन टॉयलेट सुविधा तक नहीं है।

न पथ और न ही प्रकाश की व्यवस्था

सर्विस रोड की यदि बात करें तो एनएचएआई की सर्विस रोड के नाम पर ना तो सहूर के पथ यानि सड़क दे पायी है और न ही वहां माकूल पथ प्रकाश व्यवस्था की गयी है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सर्विस रोड पर जगह-जगह गड्ढे मिल जाएंगे। रात के अंधेरे मे जिन लोगों को आइडिया नहीं होता उनकी गाड़ियों के अक्सर इन गड्ढों की वजह से एक्सीडेंट होते हैं। केवल सर्विस रोड ही नहीं बल्कि फ्लाईओवरों की भी बत्ती गुल है।

गुलजार हैं तो उन अफसरों के घर जो भारी भरकम सेलरी पा रहे हैं, लेकिन जिन गाड़ी वालों की वजह से उनको भारी भरकम सेलरी मिल रही है, उनको जो सुविधाएं दी जानी चाहिए, उससे पूरी तरह से बेखबर हैं। रोहटा रोड और बागपत रोड सर्विस रोड जगह-जगह से इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि यहां रोड खराब होने की वजह से अक्सर जाम लगता है और गाड़ियां फंसी रहती हैं। रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे बुरी स्थिति है।

सात सर्विस रोड, काम की एक भी नहीं

परतापुर से लेकर रामपुर तिराहा तक करीब 78 किलोमीटर लंबे टोल एरिया में यदि मेरठ के हिस्से की बात करें तो परतापुर से लेकर सिवाया टोल तक सात सर्विस रोड पड़ती हैं। इनमें बागपत रोड फ्लाई ओवर सर्विस रोड, रोहटा फ्लाईओवर, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर, खिर्वा, जिटौली, मोदीपुरम व पल्हैड़ा इन तमाम फ्लाईओवर की सर्विस रोड की यदि बात की जाए तो सबसे बुरा हाल रोहटा रोड व कंकरखेड़ा फ्लाईओवर की सर्विस रोड का है।

सर्विस रोड ही भूले

कंकरखेड़ा से मोदीपुरम फ्लाईओवर के बीच वाले रास्ते पर तो एनएचएआई सर्विस रोड ही बनाना भूल गया। देश में शायद ही कहीं ऐसा हो जहां एनएचएआई ने सर्विस रोड ना बनायी हो, लेकिन मोदीपुरम वाले फ्लाईओवर से कंकरखेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते फ्लाईओवर से अंसल कोर्ट यार्ड तक के रास्ते की सर्विस रोड ही गायब है। जानकारों का कहना है कि इसकी यदि जांच करा दी जाए तो इसमें एनएचएआई के इसलिए जिम्मेदार अफसर निश्चित रूप से सलाखों के पीछे होंगे।

टोल है टॉयलेट नहीं

सिवाया टोल प्लाजा की यदि बात की जाए तो वहां भी परले दर्ज की बदइंतजामी है। सिवाया टोल प्लाजा पर भारी भरकम टोल वसूलने वाली एनएचएआई हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यहां से गुजरने वाले गाड़ी वालों के लिए टॉयलेट सुविधा तक नहीं दे पा रहा है। लोगों को खेतों में जाना पड़ता है।

शीघ्र होगा काम शुरू

  • सर्विस रोड पर कुछ स्थानों पर लाइटें खराब हैं। कुछ जगह अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। सड़क भी क्षतिग्रस्त हैं। इन सभी पर शीघ्र काम शुरू करा दिया जाएगा। -ब्रजेश सिंह, मेंटीनेंस अधिकारी, एनएचएआई।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here