जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: एनएच 709 ए यानी मेरठ-करनाल हाईवे पर बुधवार की सुबह 8 बजे से वाहनों से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरनगर की वीकेएम कंपनी द्वारा रोड से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई है। सुबह 8 बजे से वाहनों से टोल शुल्क वसूला जा रहा है हालांकि टोल वसूली शुरू होने के साथ कुछ वाहन चालकों से टोल वसूली को लेकर कर्मचारियों की काफी झड़पें भी हुई,तो वहीं टोल टैक्स पर अव्यवस्था होने के कारण काफी लंबा जाम भी बना रहा।
हालांकि कर्मचारियों द्वारा वाहनों से टोल वसूली को लेकर पहले दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।लेकिन व्यवस्था बिगड़ने के कारण ताल पर काफी देर तक जाम लग रहा। वहीं दूसरी ओर लोकल के लोगों द्वारा पास बनवाने के लिए भी भीड़ लगी रही। लेकिन पास बनाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण टोल पर अव्यवस्था बनी रही।
कुल मिलाकर मेरठ-करनाल हाईवे पर बुधवार की सुबह 8 बजे से गुजरने पर अब लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी एनएच 709 पर भूनी टोल प्लाजा ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। टोल मैनेजर की ओर से जारी बयान में बताया गया की लोकल के लोग अपने वाहन की आरसी और आधार कार्ड लाकर टोल पास बनवा लें।